19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं तो कृष्ण और कर्ण की ये कहानी जरूर पढ़िए

फ़र्क़ सिर्फ इस बात से पड़ता है कि हम उन सबका सामना किस प्रकार कर्मज्ञान के साथ करते हैं।

2 min read
Google source verification
Karna

Karna

महाभारत में कर्ण ने श्रीकृष्ण से पूछा "मेरी माँ ने मुझे जन्मते ही त्याग दिया, क्या ये मेरा अपराध था कि मेरा जन्म एक अवैध संतान के रूप में हुआ?
दोर्णाचार्य ने मुझे शिक्षा देने से मना कर दिया क्योंकि वो मुझे क्षत्रिय नहीं मानते थे, क्या ये मेरा कसूर था?
द्रaपदी के स्वयंवर में मुझे अपमानित किया गया, क्योंकि मुझे किसी राजघराने का कुलीन व्यक्ति नही समझा गया.?
श्री कृष्ण मंद मंद मुस्कुराते हुए बोले- "कर्ण, मेरा जन्म जेल में हुआ था। मेरे पैदा होने से पहले मेरी मृत्यु मेरा इंतज़ार कर रही थी। जिस रात मेरा जन्म हुआ, उसी रात मुझे मेरे माता-पिता से अलग होना पड़ा।
मैने गायों को चराया और गोबर को उठाया।
जब मैं चल भी नहीं पाता था, तो मेरे ऊपर प्राणघातक हमले हुए।

कोई सेना नहीं, कोई शिक्षा नहीं, कोई गुरुकुल नहीं, कोई महल नहीं, मेरे मामा ने मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु समझा। बड़े होने पर मुझे ऋषि सांदीपनी के आश्रम में जाने का अवसर मिला।

मुझे बहुत से विवाह राजनैतिक कारणों से या उन स्त्रियों से करने पड़े,जिन्हें मैंने राक्षसों से छुड़ाया था।
जरासंध के प्रकोप के कारण मुझे अपने परिवार को यमुना से ले जाकर सुदूर प्रान्त में समुद्र के किनारे बसाना पड़ा।
हे कर्ण! किसी का भी जीवन चुनौतियों से रहित नहीं है। सबके जीवन में सब कुछ ठीक नहीं होता।
सत्य क्या है और उचित क्या है, ये हम अपनी आत्मा की आवज से स्वयं निर्धारित करते हैं।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी बार हमारे साथ अन्याय होता है।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी बार हमारा अपमान होता है।
इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी बार हमारे अधिकारों का हनन होता है।

फ़र्क़ सिर्फ इस बात से पड़ता है कि हम उन सबका सामना किस प्रकार कर्मज्ञान के साथ करते हैं। कर्मज्ञान है तो ज़िन्दगी हर पल मौज़ है वरना समस्या तो सभी के साथ रोज है।

प्रस्तुति - हरिहर पुरी

मठ प्रशासक, श्रीमनकामेश्वर मंदिर, आगरा