1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएस बबलू कुमार को यूपी में मिला पहला स्थान, टॉप -10 में एटा, फिरोजाबाद और हाथरस के कप्तान भी शामिल

जनसुनवाई के मामले में टॉप अधिकारियों की सूची में आगरा के एसएसपी आईपीएस बबलू कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 07, 2020

ips.jpg

आगरा। यूपी सरकार द्वारा दिसंबर में जारी की गई जनसुनवाई के मामले में टॉप अधिकारियों की सूची में आगरा के एसएसपी आईपीएस बबलू कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं 75 जिलों की जारी की गई इस रैंक में आगरा जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार 72वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें - शिक्षक बनना चाहते थे सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स, पढ़िए उनकी निजी जिन्दगी के बारे में, देखें वीडियो


इस तरह तैयारी होती रैकिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर माह एसएसपी और जिलाधिकारियों की रैकिंग तैयार की जाती है। इसे तय करने के लिए तहसील दिवसों में आने वाली शिकायतों से लेकर मुख्यमंत्री के पास आने वाली शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण की ऑनलाइन मानीटरिंग कराती है। इसी पर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण भी देखा जाता है। शिकायती पत्रों पर तय समय के भीतर कार्रवाई के लिए संबंधित कर्मी को भेजने, तय समय के बाद भेजने, उच्चाधिकारी द्वारा निस्तारित शिकायत का परीक्षण कर अपने स्तर पर की गई कार्रवाई।

ये भी पढ़ें - नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा ने झोंकी ताकत, बृज क्षेत्र की रैली 23 को

टॉप रैकिंग में शामिल इन जिलों के कप्तान
आगरा के अलावा एटा, फिरोजाबाद, हाथरस सहित 57 जिलों के कप्तान को टॉप रैंकिग में शामिल हैं, वहीं मैनपुरी के कप्तान को 71वीं रैंक मिली है।