आगरा। कारगिल पेट्रोल पम्प स्थित इन एन आउट स्टोर के स्वामी इकबाल मोहम्मद आज तनाव हैं। उन्होंने बताया- एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है। सरकारी कहती है कि पैसा बैंक में रखें। जो हम पैसा जमा कराते हैं, उसमें से कुछ पैसा बैंक काट लेता है। पैसे जमा करने पर भी चार्ज देना पड़ता है। ऐसे में आदमी सोचेगा कि पैसे बैंक में रखूं या अपने पास रखूं। अभी मैंने 10 हजार रुपये आईसीआईसीआई बैंक के कारगिल पेट्रोल पम्प स्थित एटीएम से निकाले हैं। 23 रुपये 60 पैसे बैंक ने चार्ज किए हैं। ऐसा भी नहीं है कि मैं पैसे निकालता रहता हूं। ये बहुत बड़ी ज्यादती है, इस पर सोचना चाहिए।