29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करणी सेना की सपा सांसद को धमकी, पिछली बार बिना तैयारी के पहुंचे, इस बार का इलाज होगा पक्का

Karani Sena threatens SP MP, last time reached without preparation आगरा में करणी सेवा ने संसद में विवादित बयान देने वाले सांसद रामजीलाल सुमन को चेतावनी दिए उन्होंने कहा कि माफी मांग लो वरना 12 तारीख को इलाज किया जाएगा। समर्थन करने वाले नेताओं का भी इलाज होगा। ‌

2 min read
Google source verification
करणी सेना नेता ओकेंद्र राणा

Karani Sena threatens SP MP, last time reached without preparation आगरा में करणी सेना के प्रमुख ओकेंद्र राणा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को चेतावनी दी है कि तुम्हारी ईट से ईट बजा देंगे। सपने में भी ओकेंद्र राणा को याद करोगे। पिछली बार बिना तैयारी के पहुंच गए थे। 12 तारीख को ऐसा इलाज करूंगा कि संसद में याद रखेंगे‌। जिसमें उसने राणा सांगा को गद्दार कहा था। करणी सेना पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ करने का आरोप है। जिसमें ओकेंद्र राणा सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ओकेंद्र राणा की तलाश में है। मामला हरी पर्वत थाना का है।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने मार कर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी, पति पहुंचा एसपी के पास, बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचाइए

उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस की वांटेड सूची में शामिल करणी सेना के ओकेंद्र राणा ने कहा कि सांसद कहते हैं माफी नहीं मांगेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि 12 तारीख को ऐसा इलाज करूंगा कि यह हमेशा याद रखोगे। यह लड़ाई 12 तारीख को खत्म नहीं होगी। आगे भी चलती रहेगी।‌ यह लड़ाई तब तक चलती रहेगी। जब तक घुटने टेक कर राणा सांगा के सामने माफी ना मांगोगे। ‌ जो नेता इनका समर्थन कर रहे हैं। उनका भी इलाज किया जाएगा। सबकी खाल उतारेंगे। यह देश औरंगजेब, बाबर, अकबर को मानने वालों का नहीं है। यह देश लुटेरों जिहादियों का नहीं है। यह देश भगत सिंह, भगवान श्री राम, भगवान श्री परशुराम, राणा सांगा का है।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने क्या कहा था?

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के संसद में दिए गए बयान के बाद लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा था कि बाबर को लाने वाला राणा सांगा है। जिसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। मुसलमान बाबर की औलाद है तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। रामजीलाल सुमन के इस बयान के बाद लोगों में आक्रोश है।