8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खाटू श्याम जी के मंदिर के शिखर पर लहराएगी स्वर्ण ध्वजा

अक्षरधाम और प्रेम मंदिर बनाने वाले कारीगरों द्वारा किया जा रहा है निर्माण, जयपुर के कारीगरों द्वारा की गई है नक्काशी

2 min read
Google source verification
खाटू श्याम मंदिर

खाटू श्याम मंदिर

आगरा। जीवनी मंडी में खाटू श्याम जी के मंदिर में 66 फुट के शिखर पर स्वर्ण ध्वजा लहराएगी। वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर व निर्माणाधीन अक्षरधाम मंदिर में अपनी अनूठी कला से मंदिर को नए आयामों की खूबसूरती प्रदान करने वाले कारीगर खाटू श्याम जी के मंदिर को भी खास और विशेष भव्यता प्रदान कर रहे हैं। वहीं जयपुर के कारीगरों द्वारा किए गए पच्चेकारी से मंदिर की दीवारों पर उकेरी गईं प्रतिमाओं को देखकर लगता है कि न जाने वह कब बोलने लगें। 21 फरवरी को खाटू श्याम जी के शीश की स्थापना के बाद यह मंदिर भक्तजनों के खुल जाएगा।

ऐसा है मंदिर

मंदिर कमेटी के सदस्य नीतेश अग्रवाल व संजय अग्रवाल ने बताया कि 27 जनवरी 2012 से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था। मंदिर की छत पर फुव्वारे की अनोखी छटा के साथ 66 फुट के शिखर पर स्वर्ण ध्वजा लहराएगी। सवा सौ किलो चांदी के सिंहासन पर खाटू श्याम जी के शीश को प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापित किया जाएगा। यह सब 101 ट्रस्टी, 101 अति विशिष्ट सदस्य और 101 विशिष्ट सदस्यों के सहयोग से सम्भव हो सका है। मंदिर में नौ कमरों के अलावा एक बड़ा हॉल है, जिसमें लगभग 500 भक्त एक साथ दर्शन कर सकते हैं। मंडप में बाबा की शीश विराजमान होगा। दो छोटे मंदिरों में शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। बेसमेंट में पार्किंग के अलावा एक सत्संग हॉल (मीटिंग हॉल के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा) के अलावा बाबा की रसोई, तीन स्टोर रूम तैयार किए गए हैं। भक्तों को पूजन सामग्री के लिए मंदिर परिसर में ही 4 दुकानों की व्यवस्था की गई है।

300 कारीगर बना रहे

मंदिर के निर्माण में प्रतिदिन लगभग 300 कारीगर सहयोग कर रहे हैं। निर्माण की व्यवस्था अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल (चुनमुन), मनीष गोयल, विपिन बंसल, विकास गोयल, नीतेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनूप गोयल द्वारा सम्भाली जा रही हैं।