
CM yogi Adityanath
आगरा। आगरा जगनेर रोड स्थित खलौआ गांव के प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को किसानों की एक महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें आसपास के सभी गांवों के किसानों ने भाग लिया और सामाजिक संगठनों के अलावा किसान नेता श्याम सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष मालती चौधरी मौजूद रहीं।
ये हुई चर्चा
महापंचायत में किसानों ने कर्ज माफी, बिजली के बिल, फसलों का उचित मूल्य ना मिलना सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें सभी ने मौजूदा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और किसानों के साथ छल होने की बात कही। किसानों ने एक स्वर में कहा कि कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। किसानों को भिखारी एवं कर्जदार बना दिया गया है। लोकदल की जिला अध्यक्ष मालती चौधरी ने मौजूदा सरकार को व केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि इन सरकारों ने किसानों के साथ युवाओं के साथ छल और कपट के साथ धोखे दिया है। ऐसी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगा।
ये रखी जाएगी मांग
उन्होंने कहा अति शीघ्र आगे की योजना के लिए भूमिका तैयार की जाएगी और गांव गांव किसानों को जागरुक किया जाएगा। अपने हक की लड़ाई के लिए सभी किसानों को एकजुट किया जाएगा। वहीं किसानों ने एक राय होकर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा के 1967 का आधार वर्ष मानते हुए किसानों का लागत मूल्य दिया जाए। इस मौके पर सत्यवान सिंह चौधरी, खेमराज सिंह, इमामुद्दीन, अध्यापक डॉ. नेत्रपाल सिंह, गंगाराम पहलवान, सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ, बलदेव सिंह, बच्चू सिंह, नेम सिंह आदि लोग मौजूद थे।
Published on:
07 Jun 2018 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
