आगरा। देवों के देव महादेव भगवान शिव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि 13 फरवरी को मनाया जाएगा। इस साल कुछ ज्योतिषियों के मत के चलते महाशिवरात्रि की तिथि को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इस संशय को दूर करने के लिए पत्रिका ने धर्मगुरु और श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी से बात की, तो उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को ही महाशिवरात्रि मनाई जानी चाहिए।