31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पूर्णिमा की रात में यहां होगा महारास

शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की श्वेत धवत रोशनी के साथ जब अमृत बरसेगा तब आगरा की जमीं पर महारास होगा।

2 min read
Google source verification
maharass

maharas

आगरा। शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण ने गोपियों संग वंशीवट पर महारास रचाया था। आज यह प्रासंगिक है। टूटते परिवारों को जोड़ने के लिए आगरा में शरद पूर्णिमा की रात को महारास होगा। शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की श्वेत धवत रोशनी के साथ जब अमृत बरसेगा तब आगरा की जमीं पर महारास होगा।

यह भी पढ़ें

इस आईपीएस अफसर ने ट्रैक्टर ट्रॉली से सत्संगियों को उतारा, वजह जानकर आप भी करेंगे सराहना

रास दो प्रकार का

आचार्य पंडित मृदुल कांत शास्त्री ने महारास के दृश्य को कुछ इस अंदाज में बयां किया। कहा कि रास दो प्रकार का होता है, एक नृत्य रास है और दूसरा महारास है। जब से सृष्टि बनी है नृत्य रास हर रोज होता है लेकिन महारास एक बार ही हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि श्री श्रीकृष्ण ने हजारों गोपियों संग महारास किया था। महारास के बारे में कहा गया है-

पूर्ण चंद्रमा शरद मास रस निर्झर झरे अपार,

राधा सखिया संग महारास रचावें नंद कुमार।

यह भी पढ़ें

वीडियो: जैन मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान एक महिला ने किया ऐसा काम कि जैन समाज हो गया नाराज, उठाया ये कदम

टूटते परिवारों को जोड़ता है महारास

शरद पूर्णिमा की रात को अमृत बरसता है, लेकिन इसे लेने को कोई तैयार नहीं है। आज प्रेम और सौहार्द नहीं है। भाई-भाई के बीच में प्रेम खत्म हो रहा है। परिवार टूट रहे हैं, रिश्तों में जहर घुल रहा है। इस दौर में महारास प्रासंगिक है, महारास से ज्यादा प्रेम का संदेश देने वाली कोई लीला नहीं है।

यह भी पढ़ें

रोहिंग्या मुस्लिमों का क्या है मकसद ? एलआईयू की जांच में बड़ा खुलासा...

आगरा कॉलेज मैदान पर होगा महारास

आगरा कॉलेज मैदान पर शरद पूर्णिमा की रात को 23 अक्टूबर को महारास का आयोजन किया जा रहा है, यह एक पारिवारिक कार्यक्रम है, इसमें आप अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ डांडिया खेल सकेंगे, जमकर मस्ती, खरीददारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। व्यस्त जिंदगी में कुछ पल अपनों के लिए, वह भी पूर्णिमा की रात। प्रवेश पंजीकरण के बाद ही होगा।

यह भी पढ़ें

शारदीय नवरात्र 2018: यहां सजे मां के भव्य दरबार, इस भव्य मंदिर में एक साथ नौ देवियों के दर्शन करें, बनेगा बिगड़ा काम

Story Loader