scriptशहर का ऐसा प्रमुख मार्ग, जो दे रहा गंभीर बीमारी, यकीन न हो तो पढ़ ले ये खबर…, देखें वीडियो | major way of city giving serious illness up big news | Patrika News
आगरा

शहर का ऐसा प्रमुख मार्ग, जो दे रहा गंभीर बीमारी, यकीन न हो तो पढ़ ले ये खबर…, देखें वीडियो

शहर का ऐसा प्रमुख मार्ग, जो लोगों को गंभीर बीमारियां दे रहा है।

आगराJun 06, 2019 / 07:28 pm

धीरेंद्र यादव

 Major route

Major route

आगरा। शहर का ऐसा प्रमुख मार्ग, जो लोगों को गंभीर बीमारियां दे रहा है। चौंकिये मत ये सच्चाई है। टीटीजेड के अंतर्गत नियम तो कई हैं, लेकिन इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हम बात कर रहे हैं शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड का भार कम करने के लिये तैयार किये गये एमजी रोड टू की। इस मार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य और उड़ती धूल, लोगों के शरीर में पहुंच कर खोखला कर रही है। राहगीर तो रास्ता बदल भी लें, लेकिन इस मार्ग के पास रहने वाले लोगों के लिये ये निर्माण कार्य बड़ी आफत बन गया है।
ये भी पढ़ें – BIG BREAKING: शिवपाल यादव ने सपा में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं से जो कहा, उससे सियासी दलों में मच गई हलचल

एक माह पहले शुरू हुआ कार्य
एमजी रोड दो पर कोठी मीना बाजार मैदान के पास नाला निर्माण का कार्य एक माह पहले शुरू हुआ। नाला निर्माण के दौरान टीटीजेड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निर्देश ये हैं कि निर्माण कार्य के दौरान कहीं भी लूट मिट्टी न छोड़ी जाये, लेकिन कोठी मीना बाजार के पास हो रहे इस निर्माण कार्य को देखेंगे, तो यहां मिट्टी के गुबार हवा में उड़ते नजर आयेंगे। इतना ही नहीं, यहां कोठी मीना बाजार के मैदान से उड़ती धूल भी लोगों को खूब परेशान कर रही है।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: योगी सरकार में खनन माफिया का आतंक, यूपी पुलिस के जवान को मारी गोली

इन क्षेत्रों के लोग प्रभावित
इस निर्माण कार्य और कोठी मीना बाजार मैदान से उड़ती धूल के कारण शाहगंज, साकेत कॉलोनी, सोरों कटरा आदि क्षेत्रों के लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। राहगीर तो रास्ता बदल लें, लेकिन ये लोग यहां से कहां जाएं। सोरों कटरा के रहने वाले बंटी यादव ने बताया कि दिनभर बुरा हाल रहता है। घर के दरवाजे नहीं खोल सकते। वहीं सुबह शाम कभी भी घर से बाहर निकलो, हवा के साथ धूल फांक रहे हैं। साकेत कॉलोनी निवासी अनुज सौलंकी ने बताया कि मैदान से उड़ती धूल से पहले से ही परेशान थे, लेकिन अब नाला निर्माण कार्य के चलते लूज मिट्टी के बनाये गये टीले और भी परेशान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – गंगाजल तो आ गया, लेकिन बुझ न सकी प्यास, भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार में खोला इनके खिलाफ मोर्चा, सीएम योगी भी हैरान

ये हैं सख्त आदेश
टीटीजेड के अंतर्गत सख्त आदेश हैं कि लूट मिट्टी कहीं भी छोड़ी न जाये, निर्माण कार्य स्थलों से उड़ती धूल के कण हवा में घुल रहे हैं। ये सांस के जरिये मानव शरीर में पहुंचकर उन्हें खोखला ही नहीं कर रहे, बल्कि ताजमहल को भी हांनि पहुंचा रहे हैं।

Home / Agra / शहर का ऐसा प्रमुख मार्ग, जो दे रहा गंभीर बीमारी, यकीन न हो तो पढ़ ले ये खबर…, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो