
Mark of Sikh Gurus
आगरा। सरबंस दानी सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जिनके 351 प्रकाश पुरब में भाग लेने के पश्चात उनके पिता नोवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी एवं छठवें गुरु हरगोविंद साहिब जी की निशानियां आज ऐतहासिक गुरुद्वारा गुरु के ताल पर पहुंची। इन निशानियों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
यहां से आईं निशानियां
उनकी निशानियां तख़्त श्री केश गढ़ साहिब श्री आनन्द पुर साहिब में विधमान हैं। आज तख़्त पटना साहिब से आगरा नगर कीर्तन के रूप में पहुंच गए। जत्थे की अगुवाई मीत मैनेजर भाई अमरजीत सिंह एवं भाई गुरविंदर सिंह कर रहे हैं। गुरुद्वारा गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बन्टी ग्रोवर ने बताया की इस रथ में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के चोला, सीरी साहिब, कृपाण, दस्तार, केश, कंघा , हस्त लिखित श्री पोथी साहिब, छोटी कृपाण, बरछा, 5 तीर साथ में ही नोवें पातिशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की कृपाण व साथ में छठवे गुरु हरगोविंद पतिशाह के तेगा ओर चाबुक(कोड़ा) उपस्थित हैं ।
हुआ रवाना
यह नगर कीर्तन प्रातः 7 बजे गुरु के ताल से श्री आनंद पुर साहिब की और रवाना हो गया। गुरु जी की निशानियों के बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन किए।
ये भी पढ़ें -
ताजमहल की सुरक्षा से फिर खिलवाड़, यलो जोन में उड़ा ड्रोन
Published on:
28 Dec 2017 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
