20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: सामूहिक नरसंहार के दोषी पूर्व भाजपा विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा जेल में हुए शिफ्ट

जेल के बाहर लगने वाली भीड़ से अव्यवस्था होने का हवाला देते हुए जेल प्रशासन ने शासन से पूर्व विधायक को किसी अन्य जेल में स्थानांतरित किए जाने की मांग की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jul 02, 2019

आगरा। भाजपा के पूर्व विधायक अशोक चंदेल को आगरा सेंट्रल जेल में सोमवार देर रात भेज दिया गया है। वे अब तक सामूहिक नरसंहार के मामले में हमीरपुर जिला कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। जेल के बाहर लगने वाली भीड़ से अव्यवस्था होने का हवाला देते हुए जेल प्रशासन ने शासन से पूर्व विधायक को किसी अन्य जेल में स्थानांतरित किए जाने की मांग की थी। इसके बाद उन्हें देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा जेल में भेजा गया है।

यह भी पढ़ेें:सीएम योगी के आदेश को 'हंटर' बताने वाले एसपी का तबादला, जानिए पूरा मामला!

ये था सामूहिक हत्याकांड
26 जनवरी 1997 को विधायक अशोक चंदेल रमजान की मुबारकबाद देने नसीम बंदूक वाले के घर गए थे। सड़क पर विधायक व अन्य के वाहन खड़े थे। इस बीच राकेश शुक्ला अपने भतीजे के जन्मदिन का सामान लेकर जा रहे थे, तभी सड़क पर लगे वाहन को हटाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान फायरिंग कर दी गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पूर्व सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल समेत दस लोगों को उच्च न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सामूहिक हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद अशोक चंदेल की विधानसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।

यह भी पढें:ब्रज में तेजी से बढ़ रहे प्रेमी युगल की हत्याओं के मामले, पिछले कुछ दिनों में इतनी घटनाएं आयीं सामने...