
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। ताजनगरी आगरा में एक गजब का नजारा उस समय देखने को मिला जब पेड़ से अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी। वहीं पैसों की वर्षा होती देख लोगों भीड़ पैसे बटोरने के लिए टूट पड़ी। इस दौरान लोगों ने अपनी जेबों में नोट भर लिए। वहीं जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो लोगों ने पैसे वापस लौटा दिए।
दरअसल, आगरा के बाह तहसील प्रांगण में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए एक किसान की गाड़ी में बंदर घुस गए औऱ बैग खोलकर 500 के नोटों की गड्डी निकालकर पेड़ पर चढ़ गए। बस फिर क्या था, बंदरों ने नोट लुटाने शुरू कर दिए। उधर, तहसील प्रांगण में नोटों की बरसात की बात सुनकर किसान भागा-भागा अपनी कार के पास पहुंचा और बैग चेक किया तो उसके होश उड़ गए। इस दौरान पुलिस भी मौक पर पहुंची और सभी लोगों से लूटे हुए पैसे वापस लेकर मालिक को दे दिए।
इस बाबत जैतपुर निवासी किसान राकेश ने बताया कि वह तहसील में एक जमीन का बैनामा करने के लिए आया था। यहां उसने अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बैग में 5 लाख रुपये रखे थे। गलती से उसने तहसील में गाड़ी खड़ करके शीशा खुला छोड़ दिया था। जिसके चलते कार के अंदर बंदर पांच लाख रुपये में से 50 हजार की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया और नोट गिराने शुरू कर दिए। बाद में पुलिस ने सभी पैसे लोगों से वापल दिलाए।
Published on:
15 Dec 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
