
जब एनडी तिवारी की हुंकार से हिल गई थी सरकार, घायल होकर भी डटे रहे मैदान में...
आगरा। कांग्रेस के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायन दत्त तिवारी का दिल्ली में इलाज के दौरान देहांत हो गया है। एनडी तिवारी को उत्तराखण्ड का विकास पुरुष कहा जाता है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए भी एनडी तिवारी ने कई बड़े निर्णय लिए। एनडी तिवारी की धमक सिर्फ सरकार में रहने के दौरान ही नहीं थी बल्कि विपक्ष में रहते हुए भी एनडी तिवारी की धाक कभी कमजोर नहीं पड़ी। ऐसे ही एक प्रदर्शन का गवाह है आगरा।
सन् 1996 में एनडी तिवारी ने किया था बड़ा प्रदर्शन
सन् 1996 में कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी ने ताजनगरी में ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी गूंज दिल्ली तक पहुंची। दरअसल एनडी तिवारी आगरा को 'इलेक्ट्रॉनिक/आईटी सिटी' के तौर पर विकसित करना चाहते थे लेकिन इस मंशा में सबसे बड़ी वाधा टीटीजेड की वजह से आ रही थी। टीटीजेड की वजह से शहर के तमाम बड़े-बड़े उद्योग बंद होते जा रहे थे। उस समय के तमाम उद्योगपतियों ने एनडी तिवारी से मुलाकात की। इसके बाद एनडी तिवारी ने आगरा में डेरा डाल लिया। एनडी तिवारी ने तीन दिन तक शहर में बड़ा धरना- प्रदर्शन किया।
हुई थी गिरफ्तारी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा बताते हैं कि एनडी तिवारी तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लालकिले के सामने धरने पर बैठ गए। लालकिला ताजमहल के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। पुलिस, प्रशासन ने एनडी तिवारी से धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन एनडी अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की। पानी की बौछार छोड़ी और लाठीचार्च किया। इस दौरान एनडी तिवारी घायल हो गए। घायल हालत में ही एनडी तिवारी ने रकाबगंज थाने में गिरफ्तारी दी।
Published on:
18 Oct 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
