7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एनडी तिवारी की हुंकार से हिल गई थी सरकार, घायल होकर भी डटे रहे मैदान में…

ND Tiwari की धमक सिर्फ सरकार में रहने के दौरान ही नहीं थी बल्कि विपक्ष में रहते हुए भी एनडी तिवारी की धाक कभी कमजोर नहीं पड़ी।  

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Oct 18, 2018

ND Tiwari

जब एनडी तिवारी की हुंकार से हिल गई थी सरकार, घायल होकर भी डटे रहे मैदान में...

आगरा। कांग्रेस के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायन दत्त तिवारी का दिल्ली में इलाज के दौरान देहांत हो गया है। एनडी तिवारी को उत्तराखण्ड का विकास पुरुष कहा जाता है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए भी एनडी तिवारी ने कई बड़े निर्णय लिए। एनडी तिवारी की धमक सिर्फ सरकार में रहने के दौरान ही नहीं थी बल्कि विपक्ष में रहते हुए भी एनडी तिवारी की धाक कभी कमजोर नहीं पड़ी। ऐसे ही एक प्रदर्शन का गवाह है आगरा।

यह भी पढ़ें- BREAKING- एनडी तिवारी के निधन पर यूपी व उत्तराखंड सीएम, अमित शाह, उपराष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने जताया शोक, की बहुत बड़ी घोषणा

सन् 1996 में एनडी तिवारी ने किया था बड़ा प्रदर्शन

सन् 1996 में कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी ने ताजनगरी में ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी गूंज दिल्ली तक पहुंची। दरअसल एनडी तिवारी आगरा को 'इलेक्ट्रॉनिक/आईटी सिटी' के तौर पर विकसित करना चाहते थे लेकिन इस मंशा में सबसे बड़ी वाधा टीटीजेड की वजह से आ रही थी। टीटीजेड की वजह से शहर के तमाम बड़े-बड़े उद्योग बंद होते जा रहे थे। उस समय के तमाम उद्योगपतियों ने एनडी तिवारी से मुलाकात की। इसके बाद एनडी तिवारी ने आगरा में डेरा डाल लिया। एनडी तिवारी ने तीन दिन तक शहर में बड़ा धरना- प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें-BIG BREAKING- अटल बिहारी के बाद, अब इस बड़े नेता की मौत से मचा हड़कंप, दो राज्यों के रह चुके हैं CM, आनन-फानन में सारे कार्यक्रम रद्द-

हुई थी गिरफ्तारी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा बताते हैं कि एनडी तिवारी तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लालकिले के सामने धरने पर बैठ गए। लालकिला ताजमहल के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। पुलिस, प्रशासन ने एनडी तिवारी से धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन एनडी अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की। पानी की बौछार छोड़ी और लाठीचार्च किया। इस दौरान एनडी तिवारी घायल हो गए। घायल हालत में ही एनडी तिवारी ने रकाबगंज थाने में गिरफ्तारी दी।


बड़ी खबरें

View All

आगरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग