29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद चौधरी बाबूलाल का दावा, मैंने कराया नलकूप संयोजन से जीएसटी समाप्त

नलकूप कनेक्शन से हटा जीएसटी, सपा नेता की मांग, पहले लिया जीएसटी लौटाए सरकार

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Aug 01, 2018

bjp mp babulal

भाजपा सांसद चौधरी बाबूलाल का दावा, मैंने कराया नलकूप संयोजन से जीएसटी समाप्त

आगरा। किसानों द्वारा नए नलकूप के लिए जो बिजली का संयोजन लिया जाता था, उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा था। फतेहपुरसीकरी के सांसद चौधरी का दावा है कि उन्होंने सात जून 2018 को उप्र के मुख्यमंत्री योगी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से लिखित में मांग की थी कि किसान हित में इसको हटाया जाए। इसके बाद जीएसटी को हटाया गया है। वहीं सपा नेताओं ने मांग की है कि पूर्व में जो जीएसटी सरकार ने जमा कराया है सरकार उसे लौटाए।


भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र सार्वजनिक करते हुए कहा है कि जनपद आगरा में किसानों द्वारा अपनी फसलों की सिंचाई के लिए जो नलकूप के कनेक्शन लिए जा रहे हैं, उसमें विद्युत विभाग द्वारा नलकूपों के कनेक्शनों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है। वर्तमान में किसान बे मौसम वर्षा और ओलावृष्टि के कारण अपनी फसल की बर्बादी से अत्यन्त ही त्रस्त चल रहा है। किसान की आर्थिक स्थिति फसल बर्बादी के कारण काफी दयनीय चल रही है। ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग द्वारा नलकूप के कनेक्शन पर 18 प्रतिशत जीएसटी को अनधिकृत रूप से जोड़ा जा रहा है। जिसका कोई प्रावधान नहीं है। किसान के पास कोई जीएसटी नंबर नहीं है। जिससे उन्हें उनका जीएसटी पुनः प्राप्त हो सकेगा। जनपद आगरा के किसानों द्वारा अपनी आर्थिक दयनीय स्थिति के कारण नलकूप पर अनधिकृत रूप से लगाये जा रहे जीएसटी को समाप्त कराए जाने का निवेदन किया गया है।

किसानों को मिलेगी राहत
पत्र में लिखा है कि किसानों के हित में उनकी उपरोक्त समस्या के निस्तारण के लिए नलकूप पर अनधिकृत रूप से लगाए जा रहे 18 प्रतिशत जीएसटी को समाप्त कराये जाने के सम्बन्ध में अपने सुसंगत सम्यक आदेश पारित करने का कष्ट करें। सांसद बाबूलाल ने बताया है कि प्रदेश सरकार ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर नलकूप संयोजन से 18 प्रतिशत जीएसटी हटा लिया है। इससे किसानों की राहत मिलेगी।

सपा नेता ने उठाई मांग वापस हो जीएसटी
नलकूप पर जीएसटी वापस करने के फैसले पर सपा नेता ने सवाल उठाए हैं। सपा नेता दिनेश यादव ने कहना है कि सरकार ने जिन किसानों से जीएसटी ले लिया है उस जीएसटी को वापस करे। सरकार की दोहरी नीति किसानों को बर्बाद कर रही है।