
marriage
आगरा। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की रहने वाली एक युवती परिजनों को बगैर बताए घर से आगरा आ गई। आगरा आकर उसने अपने दोस्त से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। उधर परिजनों ने युवती की काफी तलाश करने के बाद थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच युवती ने फेसबुक पर शादी के फोटो पोस्ट कर दिए। इससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और पुलिस मंगलवार को आगरा पहुंच गई। इसके बाद लड़की अपने घर पहुंच गई।
ये है मामला
भुवनेश्वर की युवती की दो साल पहले आगरा के एत्माद्दौला के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। दोनों के बीच चैटिंग होने से दोस्ती गहरी हो गई। इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। इसके बाद युवती भुवनेश्वर से आगरा आ गई और युवक से आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। उधर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। उन्होंने थाने में भी युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी थी। पिछले दिनों युवती ने अपनी शादी की फोटो को फेसबुक पर शेयर किया। इसी बीच भुवनेश्वर पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। इसके बाद थाना एत्माद्दौला पुलिस से संपर्क किया गया। मंगलवार को भुवनेश्वर पुलिस आगरा पहुंच गई। इसके बाद युवती घर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में सहमति बन गई है।
Published on:
19 Dec 2019 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
