
प्रतीकात्मक तस्वीर।
आगरा के एत्मादुद्दौला इलाके में एक दुल्हन ने अपनी सुहागरात को ही ऐसा खेल खेला कि दूल्हा और उसकी मां अब तक सदमे में हैं। आरोप है कि दुल्हन, जिसका नाम अंतिमा बताया गया है, ने सुहागरात की रात अपने पति और सास को धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर घर में रखे लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई।
घटना की तारीख पांच मई की रात बताई जा रही है। सीतानगर में रहने वाली कुसुमा ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा रिंकू पेटीज का ठेला लगाता है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात अधिवक्ता जयप्रकाश धाकरे से हुई थी। कुसुमा का आरोप है कि धाकरे ने उनके बेटे को बातों के जाल में फंसाया और शादी कराने का प्रस्ताव रखा। धाकरे उनके घर आए और यह कहकर कि लड़की वाले गरीब हैं, शादी का सारा खर्चा उठाने की बात कही। कुसुमा और उनका बेटा इस बात पर राजी हो गए और उन्होंने धाकरे को 1.20 लाख रुपये दे दिए।
चार मई को नगला पदी स्थित महादेव मंदिर में बिचौलिया बने जयप्रकाश ने रिंकू की शादी एक युवती से करवाई, जिसका नाम अंतिमा बताया गया। शादी के समय दुल्हन ने एक आधार कार्ड दिया, जिस पर मिर्जापुर का पता लिखा हुआ था। कुसुमा ने पुलिस को यह भी बताया कि शादी में दुल्हन की तरफ से कुछ लोग शामिल हुए थे, जिन्हें फर्जी बुआ, फूफा और मामा के तौर पर पेश किया गया था।
पांच मई की रात को असली खेल हुआ। आरोप है कि दुल्हन अंतिमा ने दूध में कोई नशीली दवा मिला दी, जिसे पीने के बाद रिंकू और उसकी मां बेहोश हो गए। जब सुबह उनकी आंख खुली तो दुल्हन घर से गायब थी। घर का सामान देखने पर पता चला कि अलमारी में रखे 1.30 लाख रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और चांदी के जेवरात भी गायब हैं।
परेशान और ठगे हुए कुसुमा और रिंकू ने आसपास की गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक बाइक दिखाई दी, जिस पर दुल्हन बैठकर भागती हुई नजर आई। पीड़िता कुसुमा ने इस पूरे मामले की शिकायत स्थानीय भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह से भी की। विधायक के कहने पर एत्मादुद्दौला थाने की पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बाइक के नंबर के आधार पर दुल्हन और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Updated on:
15 May 2025 02:03 pm
Published on:
15 May 2025 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
