24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Verdict जहां थी उपद्रव की आशंका, वहां से साम्प्रदायिक ताकतों को चेतावनी, देखें वीडियो

-मंटोला में अमन-चैन, सबने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 09, 2019

Ram Mandir Case

#RammandirCase : रामलला विराजमान के पक्षकार ने निर्मोही अखाड़े के दावे को नकारा कहा भूमि सिर्फ रामलला की

आगरा। सुलहकुल की नगरी आगरा में एक मोहल्ला है मंटोला। बहुत बदनाम है। यहां छोटी-छोटी बात पर उपद्रव हो जाता है। पथराव तो आम बात है। इसी कारण जब कोई तनाव होता है तो प्रशासन का ध्यान मंटोला पर रहता है। यह मान लिया जाता है कि यहां उपद्रव होगा। अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले मद्देनजर मंटोला में सर्वाधिक पुलिस बल लगाया गया। पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। विश्वास कीजिए, मंटोला में ही सर्वाधिक शांति रही। सभी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया। इतना ही नहीं, सांप्रदायिक शक्तियों को चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें

Ayodhya Verdict राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महंत और मौलाना की प्रतिक्रिया

पुलिस-प्रशासन की तैयारी का प्रभाव

मंटोला में हिन्दू और मुस्लिम की मिश्रित आबादी है। मुस्लिम कुछ अधिक हैं। राजनेताओं ने उन्हें बदनाम कर रखा है। राजनेता अपने फायदे के लिए कुछ लोगों को इस्तेमाल करते हैं। लोग बातों में आ जाते हैं और घटनाएं हो जाती हैं। इस बार कोई बातों में नहीं आया। इसका कारण यह है कि पुलिस-प्रशासन ने पहले ही सबको समझा दिया था। सबको विश्वास में ले रखा था। सबको सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। इसका प्रभाव दिखाई दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यहां किसी ने चूं तक नहीं की। मीडिया वालों से सबने बात की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया।

यह भी पढ़ें

Ayodhya Verdict: फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसा युवक, प्रशासन ने की ये कार्रवाई

शरीफ कुरैशी ने दी चेतावनी

बुजुर्ग कांग्रेस नेता मोहम्मद शरीफ कुरैशी की बात सुनिए- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना हमारा फर्ज है। उन सांप्रदायिक शक्तियों को चेतावनी देते हैं, जो अमन खराब करना चाहती हैं। मुसलमान भाई शांति के साथ रहते हैं औऱ रहेंगे। हिन्दुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने कहा कि हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तसलीम करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की एकता और भाईचारा को मजूबती मिली है। जामा मस्जिद के आसपास वातारण सामान्य रहा। बाजार रोज की तरह खुले हुए थे। दुकानदारों ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें

Ayodhya verdict राम मंदिर पर फैसला आने के बाद प्रवीण तोगड़िया की पार्टी ने दी ये प्रतिक्रिया