7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों के कारनामे से टेंशन में लोग, पहले पूड़ी-सब्जी बनाकर खाते हैं, फिर उड़ाते हैं माल, 10 दिन में की 3 बार चोरी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में चोरों ने 10 दिनों के भीतर तीन बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह है कि चोर हर बार चोरी से पहले पूड़ी-सब्जी बनाकर खाते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Jan 07, 2025

Geneous Thief, crime

Uttar Pradesh: आगरा में चोरों के कारनामे से लोग टेंशन में आ गए हैं। चोरों ने शहर के एक सरकारी स्कूल की रसोई में रखा ना सिर्फ राशन चुराया बल्कि वे अलमारी में रखे खिलौने और बर्तन भी ले गए। इससे पहले चोरों ने रसोई में सब्जी-पूरी बनाकर खाई और ठंड लगने पर अलाव जलाकर तापा भी। प्रधानाचार्य ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है।

मामला बरौली अहीर ब्लॉक के रोहता कंपोजिट विद्यालय का है। यहां की प्रधानाचार्य सुनीता सक्सेना ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर की रात चोरों ने रसोई का ताला तोड़कर बच्चों के खाने के बर्तन और राशन का सामान चोरी किया। इससे पहले चोरों ने पूड़ी-सब्जी बनाकर खाई। दूसरे दिन मामले का जानकारी हुई। इस पर बचे हुए सामान को दूसरे कमरे में रखवा दिया। मगर अगर अगली बार चोर वह सामान भी चुरा ले गए।

बच्चों के खिलौने और सामान ले गए चोर

प्रधानाचार्य ने बताया कि 25 दिसंबर के बाद अगली चोरी 30 दिसंबर को हुई। चोर 8 लॉकर और अलमारी को तोड़कर बच्चों के खिलौने और सामान चुरा ले गए। इस पर उन्होंने गांव के प्रधान से कहकर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। लेकिन 3 जनवरी को एक बार फिर से चोर स्कूल में दाखिल हुए और कार्यालय का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर ले गए।

यह भी पढ़ें: नाबालिग किशोरी को साउंड बॉक्स में बंद कर ऊपर से ठोंक दी कीलें, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज

2 साल पहले स्कूल में 14 बार हुई थी चोरी

प्रधानाचार्या सुनीता सक्सेना ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि लगातार स्कूल में हो रही चोरी से मुश्किलें बढ़ रही हैं। कोई भी सामान स्कूल में लाने से डर लगता है। 2 साल पहले स्कूल में 14 बार चोरी हुई थी। इसके बाद स्कूल में पुलिस तैनात की गई थी। उधर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।