29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान, घरों पर लगाए ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर

मानसरोवर नगर निवासी राजेंद्र सिंह का कहना है कि 2008-09 में भीमनगरी समारोह के दौरान यहां विकास प्राधिकरण ने अधूरी सड़क बनाई। 13 साल से सड़क पूरी नहीं बन सकी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Nitish Pandey

Dec 20, 2021

water-logging.jpg

आगरा. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने काम को निगाने में लगी हुईं हैं। इसी बीच आगरा के एक मोहल्ले में विकास कार्य न होने से नाराज लोनों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ है तथा वोट बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए हैं। जिन कॉलोनियों के लोगों ने पोस्टर को लगाया है इनमें 25 हजार से ज्यादा परिवार रहता है।

यह भी पढ़ें : यूनिफॉर्म की धनराशि: हजारों अभिभावकों के बैंक खातों में आए 1000-1000 रुपये

25 हजार से अधिक परिवार है प्रभावित

आगरा के देवरैठा की 28 कॉलोनियों के लोगों ने सड़क नहीं बनने और जलभराव के विरोध में चुनाव बहिष्कार का एलान किया है। दूसरी तरफ धनौली, अजीजपुर और सिरौली में नाला नहीं बनने के विरोध में 66 दिन से धरना-प्रदर्शन जारी है। घरों पर 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाकर लोगों ने चुनाव में वोट नहीं डालने का फैसला किया है। शंकरगढ़ की पुलिया से देवरैठा, मानसरोवर, विलासगंज रोड स्थित कॉलोनियों के लोगों में सरकारी विभागों की उपेक्षा और जनप्रतनिधियों की अनदेखी से आक्रोश है। इन कॉलोनियों में करीब 25 हजार से अधिक परिवार रहते हैं।

नेताओं व अधिकारियों को दिखाएंगे आइना

मानसरोवर नगर निवासी राजेंद्र सिंह का कहना है कि 2008-09 में भीमनगरी समारोह के दौरान यहां विकास प्राधिकरण ने अधूरी सड़क बनाई। 13 साल से सड़क पूरी नहीं बन सकी। बीच रास्ते में जलभराव, गंदगी रहती है। ऊबड़-खाबड़ रास्ते में बच्चे चोटिल हो रहे हैं। वाहन पलट जाते हैं। चुनाव में कोई वोट नहीं डालने जाएगा। क्षेत्रीय निवासी मनोज कुमार और प्रहलाद सिंह ने बताया कि नेता और अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते थक गए। अब संघर्ष से सड़क बनवाएंगे। नेताओं व अधिकारियों को आइना दिखाएंगे।

चुनाव बहिष्कार कोई विकल्प नहीं होता- एडीएम सिटी

अपर जिला अधिकारी (एडीएम सिटी) अंजनी कुमार का कहना है कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है। क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को दूर कराया जाएगा। नाला निर्माण के लिए बजट शासन से मांगा है। चुनाव बहिष्कार कोई विकल्प नहीं होता।

यह भी पढ़ें : ताज का दीदार: सर्दी ने दोगुना किया पर्यटकों का मजा, गुनगुनी धूप में पर्यटकों ने ताज को निहारा