
अजब चोर की गजब करतूत, सिर्फ पेट्रोल खत्म होने तक चलाता है एक्टिवा फिर चोरी कर लेता है दूसरी
आगरा में अजब चोर की गजब कहानी सामने आई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह चोर सिर्फ एक्टिवा चुराता है और उसे तब तक चलाता है जब तक की उसका पेट्रोल खत्म न हो जाए। पेट्रोल खत्म होते ही चोर एक्टिवा की डिग्गी खोलकर उसमें सामान और बैटरी चुरा लेता है। इसके बाद उसे वहीं छोड़ दूसरी एक्टिवा चुराता है। पुलिस भी चोर की इस अजब गजब चोरी से हैरान है। हरी पर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक एक्टिवा के बाद दूसरी एक्टिवा चोरी करने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
वजीरपुरा के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर यतेंद्र भारद्वाज पुलिस काे बताया कि 11 मई को वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद पालीवाल पार्क गए थे। उन्होंने अपनी एक्टिवा को पार्क के बाहर ही खड़ा कर दिया और खुद मार्निंग वॉक के लिए पार्क में चले गए। एक घंटे बाद जब वह वापस लौटे तो एक्टिवा गायब थी। उसके स्थान पर वहां दूसरी एक्टिवा थी। उन्होंने समझा कि कोई गलतफहमी के कारण उनकी एक्टिवा लेकर चला गया है। उन्होंने चेक किया तो उस एक्टिवा में पेट्रोल भी नहीं था। जब काफी देर तक भी कोई नहीं पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
चोरी के बाद खड़ी मिली दूसरी एक्टिवा
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी नंबर के माध्यम से पता किया तो वह आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-5 के रहने वाले भीम सिंह के नाम पर निकली। पुलिस ने भीम सिंह से पता किया तो उन्होंने बताया कि उनकी एक्टिवा 10 मई को कारगिल चौराहे से चोरी हो गई थी और उसके स्थान पर वहां दूसरी एक्टिवा खड़ी थी। भीम सिंह ने भी यही बताया कि एक्टिवा में पेट्रोल नहीं था।
एक्टिवा की डिकी से मोबाइल, पर्स और बैटरी मिले गायब
यतेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक्टिवा चोरी होने के अगले दिन गुरुवार को करीब 12 बजे उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि उनकी एक्टिवा बल्केश्वर में एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी है। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक्टिवा की डिक्की टूटी हुई थी और उसमें रखा मोबाइल और पर्स के साथ बैटरी भी गायब थी। थाना हरी पर्वत पुलिस अब सरगर्मी से इस अनोखे चोर की तलाश में जुटी है।
Published on:
14 May 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
