आगरा । भाजपा नेता के नर्सिंग होम पर मौत का गंदा खेल खेला जा रहा था। यह खेल भी हो रहा था, महज कुछ पैसों के लिए। भ्रूण लिंग परीक्षण के बाद यहां पर भ्रूण की हत्या भी की जाती थी। इसका खुलासा हुआ जब राजस्थान पीसीपीएनडीटी सैल और पुलिस ने भाजपा नेता मुकेश वर्मा के नर्सिंग होम पर छापा मारा। पुलिस ने नर्सिंग होम से एक चिकित्सक और सवाई माधोपुर निवासी दलाल को दबोचा है। पुलिस का दावा है कि नर्सिंग होम में जांच और गर्भापात का पूरा पैकेज 50 हजार रुपये लिया जा रहा था, दवाओं का खर्चा अलग लिया जाता था।