
आगरा। ताजमहल के शहर आगरा में अब साफ सफाई करते हुए आपको रोबोट नजर आएंगे।सीवर लाइन, दर्जनभर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), सीवेज पंपिंग स्टेशन (एसपीएस) की निगरानी वी-टेक वबाग कंपनी करेगी। नगर निगम की कार्यकारणी कक्ष में महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने वबाग कंपनी के अधिकारियों के साथ अंतिम चरण की प्रक्रिया को स्थानीय स्तर पर पूरा कर दिया है।
हुआ करार
नगर निगम के कार्यकारणी कक्ष में महापौर नवीन जैन की उपस्थिति में नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने वबाग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ करार किया और करार की प्रतियां एक दूसरे को दी। अंतिम चरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद शहर में सीवर सफाई और सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन की व्यवस्था निजी हाथों में यानी वबाग कंपनी को हैंड ओवर हो गई। इस अनुबंध के बाद वबाग कंपनी ने आज से एक महीने एक हफ्ते का समय मांगा है, जिसके बाद शहर की सीवर सफाई व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का संचालन संभालेंगी।
हुआ था एग्रीमेंट
बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ में नगरीय निकाय निदेशालय सभाकक्ष में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार की मौजूदगी में आगरा शहर की सीवर सफाई व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन के लिए वबाग कंपनी के साथ एग्रीमेंट हुआ। इस एग्रीमेंट पर नगर आयुक्त अरुण प्रकाश की अनुपस्थिति में नगर आयुक्त का चार्ज लिए के बी सिंह और कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने हस्ताक्षर किए। इस एग्रीमेंट के साइन होने के साथ ही आगरा नगर निगम ने शहर की सीवर सफाई व सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की पूरी जिम्मेदारी व उसकी व्यवस्था को वबाग कंपनी को हैंड ओवर कर दी।
ये बोले मेयर
महापौर नवीन जैन ने बताया कि आगरा शहर में 7 एसटीपी प्लांट प्लांट है। 28 पंपिंग स्टेशन है। शहर में 910 किलोमीटर सीवरेज की लाइन है जिनका ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस अब वबाग कंपनी द्वारा किया जाएगा। शहर की सीवरेज समस्याओं से संबंधित शिकायत के लिए वबाग कंपनी एक कंप्लेन नंबर जारी करेगी और जीवनी मंडी स्थित जलकल ऑफिस में ही अपना कॉल सेंटर स्थापित करेगी जहाँ सीवरेज से संबंधित सभी शिकायतें दर्ज होगी। वबाग कंपनी का धांधूपुरा स्थित सीवरेज प्लांट पर अपना मुख्य कार्यालय स्थापित करेगी जहां कंपनी के सारे प्रशासनिक अधिकारी बैठेंगे और सीवर सफाई व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन के कार्यों को अंजाम देगे। सीवरेज से संबंधित सभी कार्य को करने के लिए राज्य सरकार वबाग कंपनी को 42 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रतिवर्ष भुगतान करेगी।
10 वर्ष का हुआ करार
इस अवसर पर नगर आयुक्त अरुण प्रकाश का कहना था कि वबाग कंपनी के साथ सीवर सफाई व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन की जो अंतिम प्रक्रिया थी, आज वह पूरी हो गई है। इस प्रक्रिया के बाद वबाग कंपनी अत्याधुनिक मशीनों से शहर की सीवर सफाई व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन करेगी। इसके लिए बवाग कंपनी से 10 वर्षों के लिए करार हुआ है। अगर वबाग कंपनी का कार्य संतोषजनक रहा तो इस करार को 5 वर्ष के लिए और बढ़ा बढ़ाया जाएगा।
Published on:
15 Dec 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
