
School Holidays Extended: शीतलहर और ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूल 13 जनवरी से खुलेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने(School Holidays Extended ) का आदेश बुधवार को जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। 12 जनवरी को रविवार है। लिहाज स्कूल 13 जनवरी से खुलेंगे।
आदेश आवासीय विद्यालयों को छोड़कर आगरा के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के साथ सीबीएसई, सीआईएससीई व अन्य बोर्ड पर लागू होगा। इस दौरान यदि कोई आंतरिक परीक्षा या प्रयोगात्मक परीक्षा भी नहीं होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश में कहा है कि अवकाश की सूचना स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी होगी। इस दौरान अगर कोई स्कूल चलते हुए मिलता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जनवरी को आगरा में सबसे ज्यादा ठंड रही। न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।
Updated on:
09 Jan 2025 09:33 am
Published on:
09 Jan 2025 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
