27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब! कुछ कीजिए, मेरा और मेरी पत्नी का सब कुछ लुट गया… पुलिस के पास रोते हुए पहुंचे करोड़पति

पारस पर्ल्स फर्म के संस्थापक रहे 73 साल के महावीर प्रसाद जैन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आरोप है कि उनके दो बेटों ने संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। पिता ने पुलिस में शिकायत की तो उन्हें उनके ही घर से बेदखली का नोटिस भेज दिया। बुजुर्ग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पुलिस आयुक्त के पास पहुंचे और रो पड़े।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Apr 26, 2025

Agra news, hindi news, local news

दिल्ली गेट के राज अपार्टमेंट निवासी महावीर प्रसाद जैन ने 28 मार्च, 2025 को सिकंदरा थाने में बेटों मुकेश कुमार जैन, सुनित कुमार जैन और दोनों बहुओं के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इसमें पार्टनरशिप डीड के नाम पर धोखे से उनके हस्ताक्षर कराने के बाद संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है।

बेटों ने ऐसे रची साजिश

महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि बेटों और बहुओं ने संपत्ति में से उनका 35 फीसदी हिस्सा हड़पने के लिए साजिश रची। फर्जी कागजात से इन संपत्तियों पर बैंकों से ऋण ले लिया। उनका कहना है कि वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग की।

कान खाली करने का नोटिस भेजा

पीड़ित ने बताया कि दोनों बेटे और बहुओं ने उनकी पत्नी करुणा जैन को भी घर से बाहर निकाल दिया। वह दोनों दिल्ली गेट पर रह रहे हैं। अब यहां भी मकान खाली करने का नोटिस भेजा गया है। पीड़ित का कहना है कि दोनों बेटे उन्हें उनकी संपत्ति पर भी नहीं आने देते हैं।

यह भी पढ़ें:मिलिए सहारनपुर के टॉपर अक्षिता और हिमांशु से जिन्होंने किया जिला टॉप

इस संबंध में पुलिस केस की जांच कर रही है, लेकिन जांच कब पूरी होगी। उन्होंने सवाल किया कि क्या उनका बुढ़ापा इसी तरह सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने में बीत जाएगा। वह अपनी व्यथा बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगे ।