
दिल्ली गेट के राज अपार्टमेंट निवासी महावीर प्रसाद जैन ने 28 मार्च, 2025 को सिकंदरा थाने में बेटों मुकेश कुमार जैन, सुनित कुमार जैन और दोनों बहुओं के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इसमें पार्टनरशिप डीड के नाम पर धोखे से उनके हस्ताक्षर कराने के बाद संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है।
महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि बेटों और बहुओं ने संपत्ति में से उनका 35 फीसदी हिस्सा हड़पने के लिए साजिश रची। फर्जी कागजात से इन संपत्तियों पर बैंकों से ऋण ले लिया। उनका कहना है कि वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित ने बताया कि दोनों बेटे और बहुओं ने उनकी पत्नी करुणा जैन को भी घर से बाहर निकाल दिया। वह दोनों दिल्ली गेट पर रह रहे हैं। अब यहां भी मकान खाली करने का नोटिस भेजा गया है। पीड़ित का कहना है कि दोनों बेटे उन्हें उनकी संपत्ति पर भी नहीं आने देते हैं।
इस संबंध में पुलिस केस की जांच कर रही है, लेकिन जांच कब पूरी होगी। उन्होंने सवाल किया कि क्या उनका बुढ़ापा इसी तरह सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने में बीत जाएगा। वह अपनी व्यथा बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगे ।
Published on:
26 Apr 2025 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
