
नवासे के सा मुक्त कराई वृद्ध महिला
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। इस कोरोना महामारी में रिश्ते लगातार शर्मसार हो रहे हैं। अब नया मामला आगरा के कमला नगर का है। जहां बेटा और बहू बूढ़ी मां इसलिए कमरे के अंदर बंद करके चले गए कि कहीं मां से उन्हें कोरोना न हो जाए। जब दरवाजा तोड़कर वृद्ध मां को मुक्त कराया गया तब वृद्धा राम के नाम का भजन कर रही थी।
यह भी पढ़ें—
कमला नगर का है मामला
पूरा मामला आगरा के कमला नगर का है। जहां एक बेटा और उसकी बहू अपनी करीब 75 वर्षीय वृद्ध मां को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर चले गए। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला थाना कमला नगर के कोठी नंबर 192 का है। जहां से वृद्धा के नवासे 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि वृद्धा के बेटा-बहू अपनी मां को कमरे में बंद और ताला लगाकर भाग गए। उन्हें डर था कि कहीं बुजुर्ग होने की वजह से मां को कोरोना (Coronavirus) हो गया तो वह भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। वृद्धा के नवासे ने पुलिस को सूचना देते हुए ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वृद्धा को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Published on:
04 May 2021 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
