
SSP agra bablu kumar
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार (SSP agra bablu kumar) ने प्रातःकाल रिमझिम बारिश (Rain) के बीच फुटमार्च (Foot march) किया। भारी पुलिस बल (Police force) के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदल घूमे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की चेकिंग भी की।
यह भी पढ़ें
नागरिकता संशोधन बिल
नागरिकता संशोधन बिल (कैब) को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संवेदनशीलता बनी हुई है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh muslim Univeresity) के छात्र आंदोलनरत हैं। इसी के मद्देनजर फुटमार्च किया गया। फुट मार्च से जनता में यह भी भरोसा जगता है कि पुलिस सक्रिय है। पुलिस महानिदेशक ने भी सभी थानेदारों को रोजाना पैदल गश्त का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें
लोहामंडी इलाके में पहुंचे
एसएसपी बबूल कुमार के नेतृत्व में लोहामंडी इलाके में खासतौर पर पैदल भ्रमण किया गया। लोहामंडी इलाके को संवेदनशील माना जाता है। यह भीड़ वाला इलाका भी है। ट्रैफिक जाम भी रहता है। सुबह के समय यातायत की समस्या नहीं मिली।
यह भी पढ़ें
Published on:
13 Dec 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
