23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी पुलिस बल लेकर सड़कों पर निकले SSP बबलू कुमार, देखें तस्वीरें

-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने प्रातःकाल रिमझिम बारिश के बीच फुटमार्च किया -नागरिकता संशोधन बिल के कारण उपज रहे तनाव के मद्देनजर भी देखा जा रहा

2 min read
Google source verification
SSP agra bablu kumar

SSP agra bablu kumar

आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार (SSP agra bablu kumar) ने प्रातःकाल रिमझिम बारिश (Rain) के बीच फुटमार्च (Foot march) किया। भारी पुलिस बल (Police force) के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदल घूमे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की चेकिंग भी की।

यह भी पढ़ें

आईपीएस बबलू कुमार को यूपी में मिला पहला स्थान, टॉप -10 में एटा, कासगंज और मथुरा के कप्तान भी शामिल

नागरिकता संशोधन बिल

नागरिकता संशोधन बिल (कैब) को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संवेदनशीलता बनी हुई है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh muslim Univeresity) के छात्र आंदोलनरत हैं। इसी के मद्देनजर फुटमार्च किया गया। फुट मार्च से जनता में यह भी भरोसा जगता है कि पुलिस सक्रिय है। पुलिस महानिदेशक ने भी सभी थानेदारों को रोजाना पैदल गश्त का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें

भूत-प्रेत, भगवान से बातें करना, देवी का मां का आना भी बीमारी है, इलाज कराएं, देखें वीडियो

लोहामंडी इलाके में पहुंचे

एसएसपी बबूल कुमार के नेतृत्व में लोहामंडी इलाके में खासतौर पर पैदल भ्रमण किया गया। लोहामंडी इलाके को संवेदनशील माना जाता है। यह भीड़ वाला इलाका भी है। ट्रैफिक जाम भी रहता है। सुबह के समय यातायत की समस्या नहीं मिली।

यह भी पढ़ें

Tour Guide चार युगों के रहस्य को संजोए हुए है मधुवन का कृष्ण कुंड