11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल में नमाज पढ़ने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद मस्जिद प्रबंधन समिति उठाएगी ये बड़ा कदम, देखें वीडियो

ताजमहल मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इब्राहीम हुसैन जैदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन करेंगे दायर

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 09, 2018

आगरा। ताजमहल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाहरी मुस्लिमों के नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। इस आदेश के बाद अब ताजमहल मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इब्राहीम हुसैन जैदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। इब्राहीम हुसैन जैदी ने बताया कि उनके सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जावेद अहमद से इस मामले में बात हो गई है। उन्होंने बताया कि इस बार इस मामले को तीन जजों वाली बेंच में ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - ताजमहल में नमाज पढ़ने पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

ये है मामला
ताजमहल मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इब्राहीम हुसैन जैदी ने आगरा प्रशासन के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें ताजमहल में बाहरी मुस्लिमों के नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई थी। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने 9 जुलाई, 2018 को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति एके सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है और लोग दूसरी मस्जिदों में भी नमाज पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें - ताजमहल में जुमे की नमाज पर नए आदेश, मुस्लिम समाज ने जताया विरोध


ये बोले इब्राहीम हुसैन जैदी
इब्राहीम हुसैन जैदी ने बताया कि आगरा प्रशासन ने सुरक्षा कारण का जो हवाला दिया था, वो तर्कसंगत नहीं है। जब ताजमहल में नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं, तो उस समय नमाजियों का पहचान पत्र आदि देखा जाता है। यदि सुरक्षा ही सवाल है, तो कोई जब टिकट लेकर जाए, तो उससे सुरक्षा की क्या गारंटी है। पर्यटकों से अधिक कड़ी प्रक्रिया से ताजमहल में प्रवेश के लिए नमाजियों को गुजरना पड़ता है। ताजमहल पर आए इस आदेश के बाद अब रिव्यू पिटीशन की तैयारी है।

ये भी पढ़ें - ताजमहल पर पढ़ी गई शिव चालीसा, तो हो गया हंगामा, और फिर जो हुआ...

ये भी पढ़ें - ताजमहल की पूरी कहानी और वे किस्से जो आपने कभी नहीं सुने होंगे...