28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा : नाबालिग ने दुष्कर्म के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर की थी हत्या

19 मार्च काे दुष्कर्म के बाद कर दी गई थी बेरहमी से हत्या पूरे गांव के युवकाें का ब्याैरा खंगाला ताे पकड़े गए हत्यारोपी

2 min read
Google source verification

आगरा

image

shivmani tyagi

Mar 21, 2021

murder.jpg

बबलू कुमार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

आगरा ( Agra ) थाना सिकन्दरा क्षेत्र के गांव गैलाना में हुई किशाेरी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दाे को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने अपने दाेस्त के साथ मिलकर पहले किशाेरी से दुष्कर्म किया था और फिर दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी। आगरा एसएसपी ( SSP Bablu kumar ) ने बताया कि पकड़े गए दाेनाें हत्याराेपियाें ने पुलिस काे पूरी घटना बताते हुए अपने अपराध काे कबूला है। यह घटना सनसनीखेज थी और पुलिस के पास काेई सुराग भी नहीं था। अब इस हत्याकांड के खुलासा करने वाली टीम काे पुरस्कार भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जहर भरी शीशी और फांसी के फंदे के साथ हुआ यूपी की इस प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 19 मार्च काे सिकन्दरा क्षेत्र मे एक नाबालिक लड़की की हत्या कर दी गई थी। लड़की के पिता की ओर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस के पास काेई खास सबूत नहीं था। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी जिसके बाद पोक्सो एक्ट भी बढ़ाया गया था। अब पकड़े गए दाेनाें आराेपियाें ने बताया कि घटना वाले दिन लड़की शाैच के लिए गई थी।

यह भी पढ़ें: घुड़चढ़ी पर युवक ने किया 'तमंचे पर डिस्को', देखते ही देखते एक की हो गई मौत

इसी दाैरान वह दाेनाें रास्ते में बैठ गए थे। जब लड़की शाैच करके वापस लाैटी तो दाेनों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने गांव के सभी लड़कों के बारे में जानकारी ली। यह भी पताया लगाया कि घटना के बाद काैन-काैैन से लड़के जिनकी दिनचर्या में बदलाव आया है। इस आधार पर इसी गांव के रहने वाले राहुल पुत्र अलबरा और चच्चा उर्फ धर्मेंद्र काे गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बाल अपचारी है जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है और दूसरे काे न्यायालय ने जेल भेजा है।