
ज्वेलर्स श्याम वर्मा ने बताया है कि लगभग पांच बदमाश थे। वह अपने बेटे वंश वर्मा के साथ दुकान पर बैठे थे कि अचानक दोपहर में दो भाइयों पर कुछ बदमाश दुकान के अंदर घुस आए, बदमाशों के हाथ में तमंचे थे।
ज्वेलर्स श्याम वर्मा ने जानकारी दी कि दुकान के अंदर घुसे बदमाश लगभग पांच की संख्या में थे। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का विरोध कर दिया। लूट के लिए आए बदमाशों ने ज्वेलर्स के साथ मारपीट शुरू की तो शोर शराबे की आवाज सुनकर आस-पास लोग मौके पर दौड़े। क्षेत्रीय जनता को अपनी ओर आते देख बदमाश मौके से फायरिंग करके भाग निकले। सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।
मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर क्षेत्र के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित सरस्वती विहार घनी आबादी के बीच श्याम वर्मा की अपने ही मकान में खुशी ज्वेलर्स नाम की दुकान है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। थाना सदर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी दे रही है।
Updated on:
02 Aug 2024 06:04 pm
Published on:
02 Aug 2024 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
