
Coronavirus
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
आगरा. आगरा व मथुरा में पारंपरिक तरीके से होली (Holi) खेली जा रही है। दूर-दूर से लोग इसका लुफ्त उठाने आए हुए हैं, लेकिन कोरोना (Coronavirus) को लेकर जारी गाइडलाइन (covid guidelines) का जरा भी पालन नहीं हो रहा है। नतीजन कोरोना के मामले यहां भी बढ़ते जा रहे हैं। मथुरा (Mathura) में शुक्रवार को 19 मरीज मिले, तो आगरा (Agra) में 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सबसे हैरत की बात यह है कि इनमें से कुछ में कोरोना के नए अफ्रीकी स्ट्रेन (Corona African Strain) पाए गए हैं। मथुरा में वर्तमान में कुल 76 सक्रिय केस हैं। यहां अब तक 115 की मृत्यु हो चुकी है। आगरा में 100 सक्रिय मरीज हैं।
आगरा में तीन में नए अफ्रीकी स्ट्रेन-
आगरा व मथुरा में संक्रमितों की पुष्टी के लिए लखनऊ के केजीएमयू (KGMU) में भेजी गई सैंपल रिपोर्ट (Corona Sample Report) पॉजिटिव आई, लेकिन सबसे हैरत की बात यह है कि इनमें कई मरीजों में अफ्रीकी स्ट्रेन पाया गया है। आगरा से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन में अफ्रीकी कोरोना स्ट्रेन मिला है। इसके अलावा मथुरा जनपद से भेजे गए सैंपल में बरसाना निवासी व्यक्ति में अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।
आगरा व मथुरा में होली की धूम है और भारी भीड़ अलग-अलग क्षेत्रों में जमा हो गई है। बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन लोगों को अपनी ही चिंता नहीं है। कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बावजूद ‘2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ का पालन सिर्फ नाममात्र हो रहा है। इसकी कारण कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।
Published on:
27 Mar 2021 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
