
UP Minister om prakash rajbhar
आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों को मिलने वाले पेंशन की धनराशि को 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया है, शादी अनुदान की धनराशि 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 35 हजार रुपये की गई है। ये जानकारी दी पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने। आज वे संकेत मूकबधिर विद्यालय में दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग उपकरण/सहायक उपकरण वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
नौकरियों में मिल रहा पांच फीसद आरक्षण
यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिव्यांगों को दुकान करने के लिए 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को सभी क्षेत्रों की योजनाओं एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार की नौकरियों में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही दिव्यांगता कि श्रेणी को 7 से बढ़ाकर 21 कर दिया गया है। इस अवसर पर मंत्री द्वारा दिव्यांगों को 60 ट्राई साईकिल, 20 व्हील चेयर, 25 बैसाखी तथा 4 वाकिंग स्टिक वितरित की गईं।
सुविधाओं का उठाएं लाभ
ओम प्रकाश राजभर ने प्रत्येक दिव्यांग से सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं तथा उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने दिव्यांगों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण हेतु उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुपमा मौर्या तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गणेश प्रसाद को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुपमा मौर्या ने विभाग द्वारा दिव्यांगों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थीयों को आज योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें मेगा कैम्प लगाकर लाभान्विंत किया जायेगा। इस अवसर पर लाभार्थी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें -
राधास्वामी गुरु दादाजी महाराज ने हजूर महाराज के स्वरूप के बारे में बड़ा रहस्य खोला
Published on:
27 Dec 2017 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
