27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे यूपी के छात्र, बोले- यहां हो रहे हैं बम धमाके, हॉस्टल के ऊपर से गुजर रहे रूस के लड़ाकू विमान

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ चुका है। यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, ऐसे में वहां पढ़ने वाले सैकड़ों भारतीय छात्रों (Indian Students) की जान को खतरा बना हुआ है। यूक्रेन में फंसे आगरा (Agra) के छात्रों ने बताया है कि अभी-अभी बम बलास्ट (Bomb Blast) हुआ है। धमाका इतना तेज था कि हॉस्टल की इमारत हिल गई है। जबकि मेरठ (Meerut) के छात्र ने बताया कि यहां हॉस्टल के ऊपर से रूस के लड़ाकू विमान गुजर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

lokesh verma

Feb 24, 2022

up-students-trapped-in-ukraine-said-bombs-are-going-off-there.jpg

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों दिनों से चल रही तनातनी के बीच युद्ध छिड़ चुका है। दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। यूक्रेन (Ukraine) में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, ऐसे में सैकड़ों भारतीय छात्रों (Indian Students) की जान को खतरा बना हुआ है। यूक्रेन में फंसे आगरा (Agra) के छात्रों ने बताया है कि अभी-अभी बम बलास्ट (Bomb Blast) हुआ है। धमाका इतना तेज था कि हॉस्टल की इमारत हिल गई है। उन्होंने बताया कि यहां पढ़ने आए दुनियाभर के छात्र बुरी तरह घबरा गए हैं। फिलहाल सभी को हॉस्टल के कमरों से निकलकर बेसमेंट लाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में हालात बेहद खराब हैं। सभी लोगों बेहद डरे हुए हैं। यहां की सुपरमार्केट और एटीएम में बहुत भीड़ है। बता दें कि ये हालात यूक्रेन के एडिशा शहर के हैं। जहां आगरा के छात्र फंसे हुए हैं।

आगरा शहर के जंगजीत नगर निवासी शेखर फिलहाल यूक्रेन में फंसे हैं। शेखर एडिशा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। शेखर का कहना है कि यहां के हालात बेहद भयानक हैं। वह धमाका होने के बाद अन्य छात्रों के साथ हॉस्टल इमारत के बेसमेंट में आ गया है। यूपी के एटा और इटावा के रहने वाले छात्र उत्कर्ष और अंशु भी उसके साथ हैं। वे भी बेहद डरे हुए हैं और भारत सरकार से निकलने की उम्मीद लगा रखी है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें यहां से जल्द निकाला जाए।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन-रूस युद्ध की यूपी चुनाव में एंट्री, पेट्रोल-डीजल पर जयंत चौधरी की भविष्यवाणी

कासगंज के छात्र-छात्रा भी फंसे

कासगंज शहर के दो छात्र-छात्रा भी यूक्रेन में फंसे फंस गए हैं। छात्र-छात्रा के परिजनों ने जिला प्रशासन और दूतावास से संपर्क कर बच्चों को सुरक्षित लाने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि मसाला कारोबारी राजकुमार माहेश्वरी का पुत्र शोभित कीव शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। परिजनों ने बताया कि शोभित वहां से निकलने की कोशिश कर ही रहा था कि अचानक एयरपोर्ट के पास धमाका हो गया। जबकि विश्व बैंक निवासी अनु माहेश्वरी ने बताया कि उनकी बेटी गर्विता भी वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वह कीव के हॉस्टल में फंसी है।

यह भी पढ़ें- 35 साल पुराने मामले में फरार चल रहे 11 पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए एसएसपी ने गठित की टीम

डिग्री लेने गया मेरठ का छात्र भी फंसा

डॉक्टरी करने गए मेरठ के भी कई छात्र यूक्रेन में फंस हुए हैं। उपन्यासकार विनोद प्रभाकर ने बताया कि उनके बेटे प्रियांशु प्रभाकर का 25 फरवरी को लौटना था, लेकिन अब वहां का एयरपोर्ट खाली करा लिया गया है। वह लगातार प्रियांशु से फोन पर संपर्क कर रहे हैं। प्रियांशु ने बताया है कि सभी भारतीय छात्रों को यूनिवर्सिटी कैंपस में हैं। जबकि यहां से रूस के लड़ाकू विमान गुजर रहे हैं। रूस फिलहाल यूक्रने की सेना को निशाना बना रहा है। इसलिए वह सुरक्षित हैं। लेकिन, खतरा बरकरार है। पिता विनोद प्रभाकर ने बताया कि प्रियांशु यूक्रेन की डिग्री लेने गया था, लेकिन अब लगता है कि वह रूस की डिग्री लेकर लौटेगा।