
आगरा। पांच बार से ज्यादा जिन वाहनों को फोटो चालान काटे गए हैं, जल्द ही उनके पंजीकरण निरस्त किए जा सकते हैं। आगरा के एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि ऐसे वाहनों की लिस्ट के साथ एक रिपोर्ट बनाकर जल्द ही आरटीओ को भेजे जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है। इस रिपोर्ट में इन वाहनों के पंजीकरण को निरस्त करने की सिफारिश की जाएगी।
शमन शुल्क जमा कराने के लिए घरों तक जाएगी पुलिस
एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक शमन शुल्क जमा कराने के लिए वाहन चालकों के घर में भी पुलिस को भेजा जाएगा। यदि फिर भी वाहन स्वामी शमन शुल्क जमा नहीं करेंगे तो उनके वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में यदि आपने अब तक फोटो चालान कटने के बावजूद शमन शुल्क जमा नहीं किया है तो इसे समय रहते जरूर जमा करा दें।
इसलिए बनाया जा रहा ये नियम
बता दें कि हाल ही आगरा में यातायात पुलिस ने 23 ऐसे वाहनों की सूची तैयार की है, जिनके 43 से 64 फोटो चालान काटे जा चुके हैं, इसके बावजूद वाहन स्वामियों ने शमन शुल्क जमा नहीं किया है। ये सभी दोपहिया वाहन हैं और इनके ज्यादातर चालान हेलमेट न पहनने व तीन सवारियों को बैठाने पर काटे गए थे। इस तरह के मामले आगे और न बढ़ें, इसलिए यातायात पुलिस अब पांच बार से ज्यादा बार वाहन का फोटो चालान काटे जाने पर वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने की सिफारिश के साथ आरटीओ को रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है।
Published on:
30 Sept 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
