9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

युवा IPS फिर चर्चा में, इस जिले में तीन महीने भी नहीं टिक पाए थे अब सीतापुर में अधिवक्ताओं ने की हाथापाई, वीडियो वायरल

एसपी प्रभाकर चौधरी के साथ वकीलों के झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है, देखें वीडियो...

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Nov 01, 2018

Prabhakr chaudhary

युवा IPS फिर चर्चा में, इस जिले में तीन महीने भी नहीं टिक पाए थे अब सीतापुर में अधिवक्ताओं ने की हाथापाई, वीडियो वायरल

आगरा। युवा आईपीएस प्रभाकर चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। पहली बार वह क्टूबर 2016 में चर्चा में आए थे। कम उम्र और मासूम सा दिखने वाला यह आईपीएस तब पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग टांग कर रोडवेज बस में सवार होकर कानपुर एसपी का चार्ज संभालने पहुंचा था। इसके बाद 10 मई 2018 में प्रभाकर चौधरी चर्चा में आए। इस बार वह एसएसपी मथुरा के तौर पर तैनात थे। यहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रोग्राम के दौरान भाजपाइयों की भीड़ और फोटो खिंचाने की होड़ देख एसएसपी प्रभाकर चौधरी का पारा चढ़ गया। भाजपा नेताओं और एसएसपी के बीच कहा सुनी हो गई। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फिलहाल प्रभाकर चौधरी सीतापुर एसपी के तौर पर तैनात हैं। यहां उनकी वकीलों से हाथापाई हो गई। वकीलों ने प्रभाकर चौधरी के पीआरओ को गिरा गिरा कर पीटा औऱ एसपी का मोबाइल तक छीनने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग और रोडवेज में सवार IPS याद है आपको, एक बार फिर चर्चा में है...

सीतापुर में हुए विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वकील किस कदर एसपी पर हमलावर हैं। मथुरा-आगरा के कई वाट्‌सएप ग्रुप में इस वीडियो पर बहस छिड़ी हुई है। कोई एसपी के साथ साथ हुए व्यवहार की निंदा कर रहा है तो कई एसपी के साथ बार-बार जुड़ रहे विवादों के कारण उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है।

यह भी पढ़ें- वकीलों के बर्ताव पर एसपी का चढ़ा पारा, इस कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश, जुटा पूरा पुलिस महकमा

बता दें कि एसपी प्रभाकर चौधरी ने आईपीएस ऑफीसर के तौर पर ट्रेनिंग आगरा में की। पहली पोस्टिंग आगरा में ही रही। सीओ लोहामण्डी के तौर पर उनकी तैनाती रही इसके बाद ब्रज में वह मथुरा एसएसपी के तौर पर भी तैनात रहे लेकिन यहां भाजपा नेताओं से हहुए विवाद के कारण वह तीन महीने भी पूरे नहीं कर पाए औऱ उनका तबादला हो गया।