
UP Weather Alert: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 अप्रैल को यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यूपी में येलो अलर्ट घोषित किया है।
पश्चिमी हवाओं के गठजोड़ से यूपी के मौसम में बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 5 अप्रैल को बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान में 2-3°C की गिरावट की संभावना है। 6 अप्रैल बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। यही वजह है कि बुधवार से मौसम में बदल गया। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है। लेकिन जिन इलाकों में इसका असर है, वहां बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं।
मथुरा, हाथरस, आगरा, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर ।
संबंधित विषय:
Updated on:
04 Apr 2025 02:32 pm
Published on:
04 Apr 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
