23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूनागढ़ जेल से पोक्सो के 4 कैदियों ने किया भागने का प्रयास

बैरक की सलाखें चौड़ी कर प्रशासनिक भवन की छत पर छिपे, तलाशी अभियान में पकड़ा जामनगर. जूनागढ़ की सेंट्रल जेल से पोक्सो के 4 कैदियों ने भागने का प्रयास किया। जेल कर्मचारियों की सतर्कता के कारण उनका प्रयास विफल हो गया।जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ की सेंट्रल जेल के सर्किल नंबर 1 के बैरक नंबर 2 […]

less than 1 minute read
Google source verification

बैरक की सलाखें चौड़ी कर प्रशासनिक भवन की छत पर छिपे, तलाशी अभियान में पकड़ा

जामनगर. जूनागढ़ की सेंट्रल जेल से पोक्सो के 4 कैदियों ने भागने का प्रयास किया। जेल कर्मचारियों की सतर्कता के कारण उनका प्रयास विफल हो गया।
जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ की सेंट्रल जेल के सर्किल नंबर 1 के बैरक नंबर 2 में रह रहे पोक्सो के 4 कैदियों ने बैरक की सलाखें चौड़ी कर दीं।
इसके बाद वे बैरक से निकलकर जेल के प्रशासनिक भवन की छत पर छिप गए। ड्यूटी पर मौजूद एसआरपी जवान ने जब देखा तो उसने तुरंत बैरक की जांच की। इस दौराल चार कैदी गायब मिले। इसकी सूचना जेल के अधिकारी महेशभाई को दी गई।
जेल के प्रभारी अधीक्षक एच.ओ. वाला ने बताया कि कैदियों के भागने के प्रयास की सूचना मिलते ही जेल में तत्काल जांच की गई। जेल की मुख्य दीवार को सील कर दिया गया और तीन अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे जेल भवन व विभागों में तलाशी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान प्रशासनिक भवन की छत से वीरेंद्र भानु मकवाना (विसावदर पुलिस स्टेशन), दया चना करसडिया (भेंसाण पुलिस स्टेशन), अश्विन उर्फ दीपक कालू मकवाना (केशोद पुलिस स्टेशन), भूपत देवसी सावडिया (विसावदर पुलिस स्टेशन) को पकड़ लिया गया। उन्होंने ने बताया कि इन चारों कैदियों ने बैरक की सलाखें चौड़ी करके भागने का प्रयास किया। एसआरपी जवान की समय पर निगरानी के कारण चारों कैदी पकड़े गए।

पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

फिलहाल जूनागढ़ ए-डिवीजन पुलिस स्टेशन में इन चारों कैदियों के खिलाफ फरार होने का मामला दर्ज किया गया। जेल कर्मचारियों की सतर्कता के कारण बड़ी घटना टल गई।

सुरक्षा व्यवस्था को किया जाएगा और मजबूत

पता चला है कि इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।