scriptफिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम | Ahmedabad city news, CNG Price hike, CNG 81.59rs, auto drivers protest | Patrika News
अहमदाबाद

फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम

Ahmedabad city news, CNG Price hike, CNG 81.59rs, auto drivers protest
-दोनों ऑटो रिक्शा चालक यूनियनों ने जताया कड़ा विरोध-न्यूनतम किराया 18 की जगह 30 रुपए वसूलना शुरू

अहमदाबादApr 07, 2022 / 09:57 pm

nagendra singh rathore

फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम

फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम,फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम,फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम

अहमदाबाद. गुजरात में पेट्रोल-डीजल की तरह ही कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) के दाम भी लगातार आए दिन बढ़ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर से सीएनजी की कीमत में प्रति किलो दो रुपए का इजाफा हुआ है। इसके चलते अहमदाबाद में अदाणी स्टेशन पर सीएनजी की कीमत प्रति किलो 81.59 रुपए हो गई है। बुधवार तक कीमत 79.59 रुपए थी। इससे गुजरात के करीब 18 लाख सीएनजी ऑटो रिक्शा चालकों की हालत खस्ता है।
गुजरात के दोनों ऑटो रिक्शा चालक यूनियनों ने इस भाववृद्धि पर कड़ा विरोध जताया है। प्रदर्शन भी किए हैं। इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। इतना ही नहीं न्यूनतम ऑटो रिक्शा का किराया भी 18 रुपए से बढ़ाकर सीधे 30 रुपए करने की मांग की है। प्रति किलोमीटर किराया भी 13 से बढ़ाकर 15 रुपए करने की मांग की है। कई चालकों ने तो स्वयंभू इसे वसूलना भी शुरू कर दिया है।

सप्ताह में सात रुपए का इजाफा
अहमदाबाद रिक्शा चालक एकता यूनियन के अध्यक्ष विजय मकवाणा ने बताया कि एक बार फिर से अदाणी ने सीएनजी की कीमत में दो रुपए का इजाफा कर दिया। जिससे कीमत 81.59 रुपए प्रति किलो हो गई है। सप्ताह में सात रुपए का इजाफा हुआ है। हम लगातार कीमत घटाने की मांग कर रहे हैं। उसके बावजूद भाव बढ़ रहे हैं। सरकार सीएनजी पर काफी टैक्स वसूल रही है। उसमें कमी करके राहत दे। ऑटो चालकों को सब्सिडी दे। नहीं तो फिर आंदोलन किया जाएगा।

30 रुपए मिनिमम किराया वसूलना शुरू
ऑटो चालक वेल्फेर एसोसिएशन अहमदाबाद के अध्यक्ष राज शिरके ने कहा कि सीएनजी की बढ़ती कीमतों के चलते ऑटो चालकों ने स्वयंभू मिनिमम किराया 18 की जगह 30 रुपए वसूलना शुरू कर दिया है। एक अप्रेल से ही रनिंग मीटर किराया 13 की जगह 15 रुपए वसूलना शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त कुल किराए पर 10 रुपए अतिरिक्त वसूल किए जाएंगे। सरकार को चाहिए कि वह नियमानुसार हर साल रेट कमेटी की बैठक करे और किराया बढ़ाए। शिरके ने कहा कि आम लोगों का सहयोग नहीं मिला रहा है। लोगों को भी आगे आने की जरूरत है।

जीएसटी के दायरे में लें सीएनजी
गुजरात राज्य ऑटो रिक्शा फेडरेशन के अध्यक्ष जयंतीभाई प्रजापति ने कहा कि कोरोना महामारी की मार से उबरे भी नहीं हैं। ऐसे में सीएनजी कीमतों में लगातार वृद्धि असह्य हो रही है। सरकार चालकों को सब्सिडी दे और उनकी मांग है कि सीएनजी को भी जीएसटी के दायरे में ले।
फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम
10 से 12 रुपए की हो तत्काल कमी
फेडरेशन के दक्षिण गुजरात यूनियन समिति के अध्यक्ष राज भंडारी ने कहा कि सीएनजी में सप्ताह में 7 रुपए बढ़े हैं। उनकी मांग है कि तत्काल 10 से 12 रुपए घटाए जाएं। पेट्रोल-डीजल की दर्ज पर वैट घटाएं।
7 महीने में ही 25.29 रुपए बढ़े
गुजरात में 7 महीने में ही सीएनजी की एक किलोग्राम कीमत में 25.29 रुपए की वृद्धि हुई है। एक अक्टूबर 2021 को राज्य में सीएनजी की कीमत प्रति किलो 56.30 रुपए थी। दो अक्टूबर को उसमें 2.56 रुपए का इजाफा हुआ। कीमत 58.86 रुपए हो गई। छह अक्टूबर को फिर एक रुपए बढ़ी। कीमत 59.86 रुपए हो गई। 11 अक्टूबर को 1.63 रुपए बढ़ी। कीमत 61.49 रुपए हो गई। 18 अक्टूबर को 1.50 रुपए बढ़े, कीमत 62.99 रुपए हो गई। दो नवंबर को दो रुपए बढ़े, कीमत 64.99 रुपए हो गई। 5 दिसंबर को 75 पैसे बढ़े कीमत 65.74 रुपए हुई। 19 दिसंबर को 1.85 रुपए बढ़े, कीमत 67.59 रुपए हो गई। नए साल 2022 में 2.50 रुपए बढ़े, जिससे एक जनवरी 2022 को कीमत 70.09 रुपए हो गई। 5 मार्च को कीमत 71.09 रुपए हो गई। 10 मार्च को 73.09 रुपए हो गई। 24 मार्च को 1.50 रुपए बढऩे से कीमत 74.59 रुपए हुई। 1 अप्रेल को 5 रुपए बढ़े, कीमत 79.59 रुपए हुई। 7 अप्रेल को 2 रुपए बढ़े जिससे कीमत 81.59 रुपए हो गई।
फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम

Home / Ahmedabad / फिर बढ़ी सीएनजी की कीमत, 81.59 रुपए हुए एक किलो के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो