
Union Home Minister Amit Shah ने Somnath Temple में पूजा-अर्चना की
अहमदाबाद. केन्द्रीय गृह मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार शाम को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान सोमनाथ के दर्शन किए और जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।
इससे पहले वे शाम जूनागढ़ जिले के केशोद हवाई अड्डे पर पहुंचे। गुजरात के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे शाह का केशोद हवाई अड्डे पर जूनागढ़ के सांसद राजेश चुडास्मा, केशोद के विधायक देवाभाई मालम, जिला भाजपा अध्यक्ष किरीट पटेल, रेंज आईजी, जिला कलक्टर डॉ. सौरभ पारघी, जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने शाह का स्वागत किया।
इससे पहले वे महाराष्ट्र के नवापुरा से चुनावी सभा को संबोधित कर केशोद पहुंचे। केशोद से वे सोमनाथ पहुंचे जहां पर दर्शन के बाद उन्होंने रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह उनके फिर से सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने की संभावना है। सोमनाथ से वे केशोद आएंगे और केशोद से फिर अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार खत्म होने के बाद शाह गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। वे चुनाव खत्म होने के बाद अक्सर सोमनाथ मंदिर में दर्शन को आते रहे हैं।
Published on:
19 Oct 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
