
उत्तर भारत की तीन ट्रेनों में लगेंगे जनरल कोच
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे अगले माह से अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19403/19404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर, ट्रेन संख्या 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर तथा ट्रेन संख्या 19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस में तीन सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
ट्रेन संख्या 19403/19404 अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) में 7 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रति मंगलवार अहमदाबाद से तथा प्रति बुधवार सुलतानपुर से, ट्रेन संख्या 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में दो अगस्त से 31 अगस्त तक प्रति गुरुवार व शुक्रवार अहमदाबाद से तथा प्रति शनिवार एवं रविवार गोरखपुर से तथा ट्रेन संख्या 19421/19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस में 5 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रति रविवार अहमदाबाद से तथा 7 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रति मंगलवार पटना से तीन सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। इस अवधि के दौरान इन ट्रेनों में 18 के बजाय 21 कोच रहेंगे।
बगैर टिकट ट्रेन में सफर करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान
पश्चिम रेलवे ने जून में बगैर टिकट और अनियमित टिकट पर सफर करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें 2.27 लाख मामले सामने और यात्रियों से 10.84 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला। इसके अलावा 747 भिखारियों और अनाधिकृत फेरी वालों को रेल परिसर के बाहर कर जुर्माना वसूला किया गया तथा 188 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार ने जून में दलालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पश्चिम रेलवे के वाणिज्य विभाग ने 212 जांच की। इस दौरान 331 व्यक्तियों को प$कड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में उनसे जुर्माना वसूला गया। वहीं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 12 से अधिक उम्र के 87 बच्चों को उप नगरीय ट्रेनों के महिला कोचों में सफर करते पाया गया।
अहमदाबाद-कटरा एक्सप्रेस का 29 को आंशिक मार्ग बदलेगा
अहमदाबाद. उत्तर रेलवे के अमृतसर रेलवे यार्ड में इलेक्ट्रोनिक इन्टरलोकिंग कार्य के चलते 29 जुलाई की अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग बदलेगा। यह ट्रेन वाया जालंधर सिटी - मुकेरिया, पठानकोट होकर चलेगी। 24 एवं 31 जुलाई की ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णोदेवी-कटरा एक्सप्रेस भी पठानकोट-मुकेरिया- जालंधर सिटी होकर चलेगी।
Published on:
26 Jul 2018 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
