
Gujarat News : सारंगपुर में कष्टभंजनदेव हनुमान को 7 करोड़ के स्वर्ण वस्त्रों से सजाया
राजकोट. बोटाद जिले के सारंगपुर में स्थित कष्टभंजन देव मंदिर में शनिवार को धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कष्टभंजन देव का दर्शन कर खुद को धन्य किया। सुबह 151 किलो के केक काटकर हनुमानजी का जन्मदिन मनाया गया। जन्मोत्सव को लेकर कष्टभंजन देव को विशेष रूप से शृंगारित किया गया। उन्हें 7 करोड़ रुपए के खर्च से बना सोना मढि़त वस्त्र पहनाया गया।
हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सारंगपुर हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई।
नारायण कुड से मंदिर तक भव्य शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा ओर डीजे की ताल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दो साल बाद अजर-अमर अंजनी के लाल का जन्मोत्सव मनाने के लिए आसपास के कई जिलों के श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में उमड़ पड़े। शनिवार को जन्मोत्सव पर्व होने से श्रद्धालुओं की आस्था और खुशी दोगुनी हो गई। राजकोट समेत समूचे सौराष्ट्र में हनुमानदादा के मंदिरों में श्रद्धालु उमडऩे लगे।
गांव-गांव और चौक-चौराहों पर जिस हनुमान की मूर्ति स्थापित होती है, सभी जगहों पर आस्था-भक्ति का आलम छाया रहा।
हाथी पर निकली यात्रा
सारंगपुर के श्रीकष्टभंजनदेव हनुमानजी के मंदिर में दोपहर 3 से 7 के बीच नारायण कुड से मंदिर परिसर तक हाथी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं एक हजार श्रद्धालुओं ने यज्ञ का लाभ लिया।
अमरेली के भुरखिया हनुमान मंदिर में मेला
अमरेली जिले के लाठी स्थित सुप्रसिद्ध भुरखिया हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दो सालों से यहां जन्मोत्सव का माहौल फीका था, लेकिन इस बार मेले का भी आयोजन किया गया।
सावरकुंडला के तात्कालिक हनुमानजी मंदिर, बगसरा के जामका गांव स्थित जागृत हनुमान मंदिर समेत जिले के सभी मंदिरों में बटुक भोजन, सुंदरकांड पाठ समेत कई आयोजन किए गए।
राजकोट स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर, कष्टभंजन हनुमानजी दादा, कुवाडवा रोड पर स्थित सात हनुमानजी मंदिर, कोटेश्वर मंदिर समेत अन्य सभी मंदिरों में सुबह से आरती-पूजन होता रहा।
Updated on:
17 Apr 2022 12:13 am
Published on:
17 Apr 2022 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
