19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Msg:…ताकि राहुल गांधी कांग्रेस से अल्पेश ठाकोर को निकाल फेंके!

सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल..., उत्तर भारतीयों पर हमले घटनाएं कांग्रेस के लिए बनी मुसीबत

2 min read
Google source verification
Alpesh thakor

...ताकि राहुल गांधी कांग्रेस से अल्पेश ठाकोर को निकाल फेंके!

अहमदाबाद. गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों पर हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। डर की वजह से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग पलायन कर रहे हैं। ना तो हमले रुक रहे हैं और ना ही पलायन। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज भी उत्तर भारतीय लोगों के नाम से वायरल हो रहा है। मैसेज में गुजरात के कांग्रेस विधायक एवं क्षत्रिय ठाकोर सेना के कर्ताकर्ता अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस से बाहर निकालने की मांग की जा रही है। राहुल गांधी तक इस मैसेज को पहुंचाने की बात करते हुए फॉरवर्ड करने (आगे भेजने) की अपील भी की जा रही है।
मैसेज में कांग्रेस और राहुल गांधी को १५ अक्टूबर तक का अल्टीमेटम भी दिया गया है। तब तक अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस से बाहर नहीं निकाला जाता है तो उत्तर भारतीय राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड में कांग्रेस को आजीवन कभी वोट न देने की शपथ दिलाने की मुहिम शुरू की जाएगी। इस मैसेज को १५ अक्टूबर तक कम से कम ४० करोड़ लोगों तक पहुंचाने का उल्लेख भी मैसेज में किया गया है।
अल्पेश ठाकोर क्षत्रिय ठाकोर सेना के कर्ताधर्ता हैं। इसके अलावा वे पाटण जिले की राधनपुर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कुछ दिनों पहले ही बिहार का सहप्रभारी बनाया गया है। वे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी हैं।

००० सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल ....
'एक आवश्यक सूचना गुजरात में बसे उत्तर भारतीय लोगों पर हो रहे हमले गुजरात के कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर की ठाकोर सेना कर रही है। ये वही अल्पेश ठाकोर हैं, जिसको कांग्रेस ने बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। एक तो इसे बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया है और ऊपर से इसके लोग गुजरात में रह रहे उत्तर भारतीयों पर हमले कर रहे हैं। इससे कांग्रेस की दोगली नीति दिखाई दे रही है। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई और ३०० लोगों के खिलाफ मुकद्दमा किया तो ये अल्पेश ठाकोर उन पर हमला करने वलों के बचाव में खड़ा हो गया और गुजरात सरकार को ७२ घंटे में सभी को मुक्त करने को बोल रहा है। संदेश को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि राहुल गंधी अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस से निकाल फेंके।
हम उत्तर भारतीयों को जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड के लोग अपने लोगं जो कि गुजरात में बसे हैं या काम कर रहे हैं। हमें उनकी सुरक्षा की चिंदा है। जिससे हम कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को १५ अक्टूबर तक का समय दे रहे हैं। अगर राहुल गांधी अल्पेश को कांग्रेस से नहीं निकालते हैं तो १५ अक्टूबर के बाद उत्तर भारत के सभी राज्यों में कांग्रेस को आजीवन कभी वोट न देने की शपथ दिलाना शुरू किया जाएगा।
इस संदेश को १५ अक्टूबर तक कम से कम ४० करोड़ लोगों तक पहुंचाना है, इसलिए सब से निवेदन है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।'