7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ahmedabad: अहमदाबाद में 15 दिसंबर से मनेगा प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी समारोह

Pramukh swami maharaj shatabdi celebration in Ahmedabad form 15 december -भाडज के पास बनाया नगर, पीएम मोदी 14 को करेंगे उद्घाटन, एक महीने तक होंगे विविध आयोजन

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: अहमदाबाद में 15 दिसंबर से मनेगा प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी समारोह

Ahmedabad: अहमदाबाद में 15 दिसंबर से मनेगा प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी समारोह

Ahmedabad. बोचासणवासी अक्षरपुरुषोत्तम संस्था (बीएपीएस) स्वामीनारायण संप्रदाय के 5वें आध्यात्मिक गुरू प्रमुख स्वामी महाराज का शताब्दी वर्ष समारोह अहमदाबाद में मनाया जाएगा। इसके लिए अहमदाबाद में ओगणज सर्कल के समीप 600 एकड़ में प्रमुख स्वामी महाराज नगर बनाया गया है। बीएपीएस के महंत स्वामी की निश्रा में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक मनाए जाने वाले इस शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
बीएपीएस के संत अक्षरवत्सल स्वामी और संत ब्रह्मबिहारी स्वामी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बीते पांच सालों से वैश्विक स्तर पर बीएपीएस के सभी केन्द्रों में प्रमुख स्वामी महाराज का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। जिसका बड़ा समारोह एक माह तक अहमदाबाद में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होगा। देश ही नहीं बल्कि विदेश से लाखों की संख्या में लोग यहां आएंगे। इसके लिए 600 एकड़ में प्रमुख स्वामी नगर बसाया है, जिसमें प्रमुख स्वामी महाराज के जीवन कार्य, संदेश, सांस्कृतिक मूल्यों को विविध माध्यमों के जरिए प्रदर्शित किया गया है। हर दिन दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक यहां लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
15 जनवरी को इसके समापन समारोह में पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

प्रमुख स्वामी महाराज नगर की विशेषता
-15 फीट ऊंची पीठिका पर प्रमुख स्वामी महाराज की 30 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई है।
-600 एकड़ में बने प्रमुख स्वामी महाराजनगर को 80 हजार स्वयंसेवकों और हजारों संतों ने कई महीनों की मेहनत से तैयार किया है।
-यहां 380 फीट लंबा और 51 फीट ऊंचा मुख्य प्रवेश द्वार बनाया है।
-116 फीट लंबे और 38 फीट ऊंचे अन्य छह प्रवेश द्वार भी हैं।
-दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की 67 फीट ऊंची प्रतिकृति भी बनाई है। इस मंदिर को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड में 2007 में स्थान दिया गया। प्रमुख स्वामी महाराज ने 1200 से अधिक मंदिरों का निर्माण करवाया है।
-70 एकड़ में बालनगरी तैयार की है
-80 हजार बबल्स में रंग भर कर प्रमुख स्वामी महाराज की कलात्मक मूर्ति तैयार की है।
-15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलने वाले प्रमुख स्वामी शताब्दी महोत्सव में 22 प्रोफेशनल और अकादमिक कॉन्फ्रेंस व सेमिनार होंगे।
-इस नगर में 200 प्रकार के 11 लाख से ज्यादा फूल और पौधे लगाए हैं।
-हर प्रवेश द्वार के पास नि:शुल्क विशाल पार्किंग की व्यवस्था। शौचालय, पेयजल की व्यवस्था की है।
-250 से ज्यादा किसान और बिल्डरों ने इस समारोह के लिए अपनी जमीन को नि:स्वार्थ उपलब्ध कराया है।