27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद स्टेशन पर लगाई जाएगी सेनेटरी नेपकीन वेण्डिंग मशीन

महिला यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

2 min read
Google source verification
sanitary vending machine

अहमदाबाद. राजकोट रेलवे स्टेशन के बाद अब अहमदाबाद स्टेशन पर भी सेनेटरी नेपकीन वेण्डिंग मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन महिला प्रतीक्षालय में लगाई जाएगी, जिसका 26 जनवरी को उद्घाटन होगा। इसके जरिए महिला यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। फिलहाल असारवा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सेनेटरी वेयर नेपकीन वेण्डिंग मशीन लगाई जा चुकी है।

पश्चिम रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन-अहमदाबाद (डबल्यूडबल्यूआरओ) ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के उद्देश्य महिला कर्मियों की सुविधा के लिए मंडल कार्यालय में यह मशीन लगाई गई। संगठन - अहमदाबाद मंडल की अध्यक्ष ममता कुमार की मौजूदगी में जूनियर महिला क्लर्क और सीनियर महिला क्लर्क ने इस मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर संगठन की सचिव शिखा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिता अग्रवाल, रूपा निगम, ज्योति तिवारी, वीणा गुप्ता, मुक्ता मेहता, गीता जाधव, पद्मा जैन और प्रीति शर्मा मौजूद थीं। ममता कुमार ने मशीन को सही ढंग से संचालित करने के लिए सुझाव भी दिए। मशीन के संचालन के लिए प्रायोगिक परीक्षण भी किया गया। ऐसी ही ऑटोमेटिक सेनेटरी नेपकीन वेण्डिंग मशीन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर महिला प्रतीक्षालय में भी लगाई जा रही है। इस मशीन की 100 पेड्स की क्षमता होगी। मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालकर लाल बटन दबाना होगा और बिप की आवाज होगी। उसके बाद पेड्स उपलब्ध हो सकेंगे। यह मशीन 38 हजार रुपए की लागत से लगाई जाएगी। डिस्पेन्सर के अलावा इंसीनरेटर मशीन भी लगाई जाएगी ताकि पेड्स का तुरंत ही निस्तारण भी हो सके।
अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में साबरमती स्थित मंडल अस्पताल में भी ऑटोमैटिक सेनेटरी नेपकीन वैण्डिंग मशीन लगाई जाएगी। बाद में अन्य बड़े स्टेशन भी ये मशीन लगाई जाएंगी। ये मशीनें एनजीओ की मदद से लगाई जा रही है।

५ का सिक्का डालते ही मिलेगा सेनेटरी नेपकीन
राजकोट. राजकोट रेलवे स्टेशन गुजरात का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन बना है जहां पर ऑटोमैटिक सेनेटरी नेपकीन वेण्डिंग मशीन लगाई गई हैं। इस मशीन की 100 पेड्स की क्षमता है, जो पांच रुपए का सिक्का डालकर प्राप्त किया सकता है। राजकोट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के प्रवेश द्वार में यह मशीन लगाई गई है। ये मशीन महिला यात्रियों के लिए बेहतर श्रेष्ठ सौगात होगी।

वेस्टर्न रेलवे विमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष भारती निनावे की मौजूदगी में राजकोट की प्रतीक्षालय धारक (बेरर) अल्बीना सागठिया और वरिष्ठ बुकिंग क्लर्क प्रसन्नाबा जाड़ेजा ने इस मशीन का उद्घाटन किया। ऑर्गेनाइजेशन की ओर से यह मशीन प्रायोजित की गई है, जिसमें 100 सेनेटरी पैड्स की मता है। मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालकर लाल बटन दबाना होगा। बाद बिप की आवाज होगी।