
फायरिंग करने वाला शार्प शूटर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
जामनगर. जिले की ध्रोल तहसील के निवासी दिव्यराज सिंह जाड़ेजा पर गोली चलाने व हत्या के मामले में फरार शॉर्प शूटर बबली को पुलिस ने शुक्रवार को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मोरबी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों में से अनिरुद्ध सिंह सोढ़ा और मुस्ताक पठाण को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पूछताछ में पता चला है कि अनिरुद्ध सिंह की एक वर्ष पूर्व पडधरी टोलनाके पर वाहन चलाने को लेकर मारपीट हुई थी। रंजिश के चलते गोली चलाई गई। दूसरी ओर, ध्रोल में रहने वाला आरोपी ओमदेव सिंह ने शॉर्प शूटरों के लिए हथियार की व्यवस्था की थी। वारदात को अंजाम देने वाले राजस्थानी शॉर्प शूटरों बबली और सोनू के पास से हथियार लेकर पहुंचाने की जिम्मेदारी हाडाटोला गांव के निवासी नरेन्द्र सिंह ऊर्फ काना ने ली थी।
हरियाणा के अजीत ठाकुर के पास से हथियार खरीदा गया था। जामनगर पुलिस की एक टीम हरियाणा पहुंचकर अजीत को गिरफ्तार कर लाई। बबली का सुराग मिलने पर एलसीबी पुलिस की एक टीम राज्य के बाहर गई थी। फिर मुखबिर की सूचना पर उसे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया। अनिरुद्ध सिंह सोढ़ा और मुस्ताक पठाण को जामनगर पुलिस न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ कर चुकी है। इस मामले के मुख्य सूत्रधार ध्रोल के ओमदेव सिंह एवं काना तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है। सोनू भी पुलिस की पहुंच से दूर है।
Published on:
16 Mar 2020 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
