script133 वर्ष पहले पहली बार जूनागढ़ पहुंची थी ट्रेन | The train reached Junagadh for the first time 133 years ago | Patrika News
अहमदाबाद

133 वर्ष पहले पहली बार जूनागढ़ पहुंची थी ट्रेन

कोयले से संचालित इंजन से जुड़ी थी

अहमदाबादJan 20, 2021 / 11:49 pm

Rajesh Bhatnagar

133 वर्ष पहले पहली बार जूनागढ़ पहुंची थी ट्रेन

133 वर्ष पहले पहली बार जूनागढ़ पहुंची थी ट्रेन

भास्कर वैद्य

प्रभास पाटण. जूनागढ़ में पहली बार आग गाड़ी (कोयले से संचालित इंजन से जुड़ी ट्रेन) 133 वर्ष पहले 19 जनवरी 1888 संवत 1944 महावद छठ गुरुवार के दिन अपराह्न 3 बजे सिटी बजाते हुए पहुंची थी। जूनागढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रवेश के साथ ही तत्कालीन नवाब बहादुरखान व नागरिकों ने स्वागत किया।
उस समय रेलवे स्टेशन से पूरा शहर, दुकानों, चौक, गलियों (शेरियों), मकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। तत्कालीन नगर शेठ कानजीभाई लवाभाई, दिवंगत बचुभाई दादा की पेढ़ी से विदेशी कांच के सुहाने झुमरों से शहर को श्रृंगारित किया गया था। जूनागढ़ निवासी नौतम दवे व परिमल रूपाणी के अनुसार रेलवे स्टेशन से तत्कालीन नवाब बहादुरखान हाथी पर सवारी करते हुए शोभायात्रा के रूप में राजमहल पहुंचे। उस समय रेलवे स्टेशन से मार्ग पर राजमहल तक और राजमहल को भी रोशनी एवं ध्वजा-पताकाओं से सजाया गया था।
ऐसे पहुंची ट्रेन

जूनागढ़ के तत्कालीन नवाब महोबतखान के समय विकास की शुरुआत हुई। उस समय रेलवे को भी विकसित किया गया। वर्ष 1862 में स्वतंत्र जूनागढ़ राज्य की सत्ता संभालने के बाद उनके कार्यकाल में रेलवे लाइन को राजकोट से धोराजी तक पहुंचाया गया और उस लाइन को जूनागढ़ तक पहुंचाने की योजना उन्होंने वर्ष 1867 में तैयार करवाई। ए.डब्लयू. फो. नामक अधिकारी ने धोराजी-जूनागढ़ रेलवे लाइन का सर्वे किया। इसके लिए पक्का मार्ग बनवाया गया। तार की लाइन भी बिछाई गई।
उस समय भावनगर-धोराजी लाइन तैयार होने पर धोराजी-जूनागढ़ लाइन की योजना को लंबित रखा गया और जेतलसर-जूनागढ़ लाइन बिछाने का राज्य की ओर से निर्णय किया गया। गोंडल के रेलवे इंजीनियर डेन्डार फाल्ड व नि. नोकसन को यह कार्य सौंपा गया। सर्वे पूरा होने के बाद 11 दिसंबर 1886 को जेतलसर-वेरावल लाइन का भूमिपूजन मुंबई के तत्कालीन गवर्नर लोर्ड रे ने किया।
कार्य पूरा होने पर 30 दिसंबर 1887 को जेतलसर से जिले की पहली ट्रेन रवाना हुई और जूनागढ़ राज्य की सीमा में रेलवे की चौकी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। लार्ड रे ने उसका स्वागत किया। इसके बाद एक वर्ष की अवधि में कार्य पूरा होने पर पिछली 19 जनवरी 1888 को भाप से चलने वाले इंजन से धुआं निकालती हुई सिटी बजाते हुए पहली बार ट्रेन जूनागढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची थी।
जूनागढ़ जिले में बिछाई गई रेलवे लाइन

रेलवे स्टेशन दूरी (मील) शुरुआत की तारीख

जेतलसर-जूनागढ़ 16.00 19.01.1888
जूनागढ़-वेरावल 51.53 01.12.1889
शापुर-माणावदर 15.86 15.12.1910
माणावदर-बाटवा 03.45 25.12.1910
बाटवा-सराडिया 07.00 15.05.1915
जूनागढ-बिलखा 13.64 20.05.1912
बिलखा-विसावदर 12.92 15.02.1913
वेरावल-तालाला 14.70 02.04.1918
तालाला-जांबुर 04.86 17.03.1920
जांबुर-प्राची रोड 07.64 13.11.1928
विसावदर-धारी 19.49 15.12.1932
प्राची रोड-जामवाला 07.05 18.04.1932
जामवाला-देलवाडा 24.22 10.01.1935

Home / Ahmedabad / 133 वर्ष पहले पहली बार जूनागढ़ पहुंची थी ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो