28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : व्हील चेयर पर कोर्ट में ऐसी हुई आतंकी अब्दुल करीब टुंडा की एंट्री, देखें कैसा हो गया हाल?

Abdul Kareem Tunda Latest Update : अब्दुल करीम टुंडा और उसका एक अन्य साथी आरोपी व्हील चेयर पर बैठकर पहुंचे। इन दोनों की ये हालत देखकर हर कोई चौंक गया।

less than 1 minute read
Google source verification
1993 serial blast case abdul karim tunda entry tada court video

अब्दुल करीम टुंडा और उसका एक अन्य साथी आरोपी व्हील चेयर पर बैठकर पहुंचे। इन दोनों की ये हालत देखकर हर कोई चौंक गया। इधर कोर्ट का फैसला सुनने के लिए इन आरोपियों के परिजन भी पहुंचे थे।

भारतीय सेना ने राजस्थान से दागी मिसाइलें, धमाकों से थर्रा उठा पाकिस्तान

विवादित ढांचा ढहाए जाने की बरसी पर 1992 में देश के पांच शहरों में सीरियल बम धमाकों का मामला अंतिम दौर में आ गया है। टाडा कोर्ट में आरोपियों के साथ जांच एजेंसियों, सीबीआई व सरकार की ओर से अंतिम बहस पूर्ण कर ली गई है। अजमेर में डेजिग्नेटेड कोर्ट ऑफ राजस्थान (टाडा कोर्ट) ने मामले में 29 फरवरी को फैसला सुनाने की तारीख दी है। संयोग यह भी कि 20 साल पहले 28 फरवरी 2004 को टाडा कोर्ट ने ही मामले में 16 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने चार आरोपियों को बरी कर शेष की सजा बहाल रखी थी।

[typography_font:14pt;" >यह था मामला

ये भी पढ़ें : अनामिका बिश्नोई हत्याकांड का ये 'खुलासा' हर किसी को चौंका रहा

यह बनाए आरोपी

- 1994 को प्रकरण टाडा कोर्ट में आया

- टाडा कोर्ट ने 28 फरवरी 2004 को सुनाई उम्रकैद।


फरार हुए - इरफान अहमद, निसार अहमद, मौहम्मद तुफैल।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2015 से हो रही नियमित सुनवाई।


इन आरोपियों का होना है फैसला

अब्दुल करीम उर्फ टूंडा 2015 में नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार व अजमेर जेल स्थानांतरित, हमीदुदीन 2010 व इरफान 2014 से अजमेर जेल में।