9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

1st Grade Exam : मां के साथ मासूमों की परीक्षा

rpsc news : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018 में लगातार दूसरे दिन भी सर्दी और सैकड़ों किमी दूर परीक्षा केंद्र होने का असर देखने को मिला। परीक्षा केंद्र के बाहर अलसुबह महिला अभ्यर्थी बच्चों को गोद में लिए खड़ी नजर आई।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता (school lecturer) भर्ती परीक्षा-2018 में लगातार दूसरे दिन भी सर्दी और सैकड़ों किमी दूर परीक्षा केंद्र होने का असर देखने को मिला। दूसरे दिन शनिवार को संस्कृत और राजस्थानी विषय की परीक्षा हुई। संस्कृत में जहां 44.84 प्रतिशत उपस्थिति रही, वहीं राजस्थानी विषय में 44.18 प्रतिशत ने ही परीक्षा दी। संस्कृत में 51707 में से 23188 ने और राजस्थानी विषय में 1625 में से 718 ने परीक्षा दी। आयोग ने परीक्षा शांतिपूर्ण होने का दावा किया है।

READ MORE : पेपर से पहले यह कैसी ‘परीक्षा’

अजमेर में सीकर, झुंझुनूं जिले से कई अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। इनमें कई महिला अभ्यर्थी भी थीं जो अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर परीक्षा देने आई। परीक्षा केंद्र के बाहर अलसुबह महिला अभ्यर्थी बच्चों को गोद में लिए खड़ी नजर आई। सर्दी से बचाव को इन्होंने पूरा इंतजाम कर रखा था। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद बच्चों को अभिभावकों ने संभाला। संस्कृत का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक और राजस्थानी भाषा का पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हुआ।

READ MORE : संकट में स्कूल व्याख्याता परीक्षार्थी : चुनाव लड़ें या परीक्षा दें

ग्रुप-ए- की परीक्षा सम्पन्न, ग्रुप-बी की 6 से

ग्रुप-ए के सभी पेपर हो चुके हैं। अब ग्रुप-बी की परीक्षा 6 जनवरी से शुरू होगी जो 8 जनवरी तक चलेगी। पहले दिन 6 जनवरी को सुबह 9 से 10.30 बजे तक सामान्य ज्ञान का पेपर व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी।


कहां कितनी उपस्थिति

शनिवार को संस्कृत में सबसे कम उपस्थिति जोधपुर में 37.72 प्रतिशत रही, वहीं बीकानेर में सबसे ज्यादा 50.04 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। इसी तरह राजस्थानी भाषा में कोटा में मात्र 31.82 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा वहीं बीकानेर में सबसे ज्यादा 56.82 प्रतिशत अभ्यर्थी बैठे। इसके अलावा संस्कृत का पेपर अजमेर में 45.82 प्रतिशत, भरतपुर में 40.83 प्रतिशत, जयपुर में 48.12 प्रतिशत, कोटा में 38.83 प्रतिशत और उदयपुर में 46.54 प्रतिशत ने दिया।

राजस्थानी विषय की परीक्षा में अजमेर में 48 प्रतिशत, भरतपुर में 36.84 प्रतिशत, जयपुर में 44.15 प्रतिशत, जोधपुर में 49.37 प्रतिशत और उदयपुर में 43.03 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।