7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

808 Urs: उर्स की तैयारी, बुलंद दरवाजे पर शुरू हुआ रंग-रोगन

808 वां उर्स शुरू होगा फरवरी में। दरगाह में कई जगह कराए जा रहे हैं कामकाज।

2 min read
Google source verification
buland darwaza

buland darwaza

अजमेर.

सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (garib nawaz dargah) के 808 वें उर्स (annual urs) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दरगाह स्थित बुलंद दरवाजे (buland darwaza) पर रंग-रोगन का कामकाज प्रारंभ हो गया है। इसके अलावा दरगाह के अन्य इमारतों पर भी रंग-रोगन किया जाएगा।

Read More: RPSC: सहायक आचार्य के 176 और वरिष्ठ प्रदर्शक के 93 पदों पर मांगे आवेदन

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 808 वां उर्स फरवरी में होगा। चांद दिखाई देने के बाद 19 या 20 फरवरी को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारम्परिक झंडा (traditional urs flag) चढ़ाने की रस्म होगी। इसकी तैयारियों के तहत बुलंद दरवाजे पर रंग-रोगन (colour and paint) शुरू हो गया है। कारीगर दरवाजे पर सफेद और हरा रंग कर रहे हैं। दरगाह स्थित महफिल खाना और अन्य इमारतों पर भी पेंट और कलर किया जाएगा।

Read More:Dargah Visit: अजमेर दरगाह पहुंचे फिल्म डाइरेक्टर और सितारे

चांद से तय होगी उर्स के झंडे की तारीख
परम्परानुसार भीलवाड़ा का गौरी परिवार (gauri family) झंडा लेकर अजमेर आएगा। 808 वें उर्स के झंडे की तारीख जमादि उल आखिर के चांद (moon) से तय होगी। झंडे को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। इस रस्म के बाद रजब का चांद देखा जाएगा।

Read More:Birds Census: देशी-विदेशी मेहमानों पर नजरें, यूं होगी इनकी गिनती

इसके बाद ही ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के रसूमात (traditions of urs) शुरू होंगे। रजब की पहली से छठी तारीख विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उर्स के दौरान होने वाली महफिल में परम्परानुसार मजार शरीफ पर गुलाब जल और केवड़े से गुस्ल दिया जाएगा।

Read More:Letter: सर..अगर ये आए मीटिंग में तो हम करेंगे बायकॉट

Read More: Budget Talk: नई कोर्ट बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड का काम हो जल्द

फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने की जियारत

बॉलीवुड के फिल्म निर्माता राहुल रवैल ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी। उन्होंने मजार शरीफ पर मखमली चादर और फूल पेश कर दुआ मांगी। रवैल ने लव स्टोरी, बेताब, अर्जुन, कुछ खट्टा कुछ मीठा, अर्जुन पंडित, जीवन एक संघर्ष और अन्य फिल्म बनाई है। इसी तरह फिल्म निर्देशक राम कमल मुखर्जी ने भी दरगाह में हाजिरी दी।