scriptजिले के प्रशासनिक ग्रुप में डाली अश्लील पोस्ट,जिला कलक्टर का निजी सचिव एपीओ | A porn post posted in the administrative group of the district, perso | Patrika News

जिले के प्रशासनिक ग्रुप में डाली अश्लील पोस्ट,जिला कलक्टर का निजी सचिव एपीओ

locationअजमेरPublished: May 17, 2020 09:22:24 pm

Submitted by:

bhupendra singh

-अफसरों में मची खलबली, दिनभर गर्माया रहा माहौल-कई महिला अफसर भी हैं ग्रुप सदस्य,अफसर हुए ग्रुप से लेफ्ट
-कोविड-19 की सूचनाओं के लिए बनाया गया था वाट्सएप ग्रुप

ajmer

ajmer

अजमेर.कोविड-19 से निपटने के लिए जिले distric के प्रशासनिक administrative अफसरों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप group में रविवार को अश्लील पोस्ट porn post डाले जाने से खलबली मच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर district collector के निजी सचिव personal secretary मनोज कुमार विश्वकर्मा को APO एपीओ करते हुए पद से हटा दिया गया है। इस दौरान विश्वकर्मा का मुख्यालय एडीएम (प्रथम) कार्यालय किया गया। आरोपी को नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गई है।
इस ग्रुप में कई महिला अधिकारी भी सदस्य हैं। पोस्ट देखते ही कई अफसरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए टिप्पणी की। वहीं कई अफसर गु्रप से लेफ्ट हो गए तो कइयों को ग्रुप एडमिन ने खुद ही रिमूव कर कर दिया लेकिन तब तक पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया जा चुका था। इसी ग्रुप से किसी ने पोस्ट को वायरल कर दिया और देखते ही देखते यह टीवी, व्हाट्सएप, फेसबुक व ट्वीटर पर भी वायरल हो गई।
यह है मामला

कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा आगामी रणनीति आदि की जानकारी अफसरों के बीच साझा करने के लिए वाट्सएप गु्रप बनाया गया था। इसके कई अफसर भी ग्रुप एडमिन हैं। निजी सचिव को भी ग्रुप एडमिन के अधिकार थे। अफसरों के कहने पर निजी सचिव भी इसमें आदेश-निर्देश पोस्ट किया करते थे। रविवार को निजी सचिव ने एक अश्लील तस्वीर के साथ ही शराब बोतलें की भी पोस्ट डाल दी। इससे हंगामा मच गया। फिर निजी सचिव ने ही खुद ही अफसरों को रिमूव करना शुरु कर दिया। अपनी सफाई में विश्वकर्मा ने कहा कि उनका मोबाइल हैंग हो गया था इसलिए गलती से यह पोस्ट चली गई।
इन्होंने जताई नाराजगी

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रीप ने पोस्ट को देखते ही गु्रप एडमिन से मामले में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए गु्रप में मैसेज भेजा। इस पर महिला आईएएस अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने मैसेज डाला कि गु्रप एडमिन ने ही यह पोस्ट डाली है। आरएएस अधिकारी देविका तोमर, पुलिस अधिकारी प्रियंका रघुवंशी ने भी ग्रुप में नाराजगी जाहिर की।
इनका कहना है
निजी सचिव को एपीओ करते हुए हटा दिया गया है। नोटिस जारी कर विभागीय कार्यवाही शुरु की गई है।
विश्व मोहन शर्मा,जिला कलक्टर,अजमेर

read more:बड़ी तैयारी: कोरोना के खिलाफ गांव से लेकर जिले तक सामूहिक संघर्ष
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो