मेडिकल स्टोर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
चोरी का लेपटॉप भी बरामद

अजमेर(Ajmer news). काला बाग में मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम देने वाले चोर को कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी का लेपटॉप भी बरामद किया गया है।
थानाप्रभारी शमशेर खान ने बताया कि दरगाह लाखन कोटड़ी सिलावट मोहल्ला निवासी हितेश कुमार जैन को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गत 3 मार्च को बड़लिया निवासी मदनसिंह रावत ने शिकायत दी कि उसकी काला बाग स्थित रावत मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर लेपटॉप व 90 हजार रुपए चुरा ले गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सुराग एकत्र करते हुए हितेश को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से चोरी की रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
आदतन नशेड़ी है हितेश
पुलिस पड़ताल में सिलावट मोहल्ला लाखन कोटड़ी में सुनील चौपड़ा के मकान में किरायेदार हितेश के आदतन नशेड़ी होने का पता चला है। वह दिन में बजरंगगढ़ के आसपास नशे की हालत में भटकता दिखाई दे जाता है। रावत मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन खरीदने के दौरान उसने चोरी की ठानी थी।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज